मुंबई : उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भारी सुरक्षा वाले बंगले ‘मातोश्री’ में एक घरेलू नौकर पर उसके साथी ने कथित रुप से चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (जोन अष्टम) वीरेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘यह घटना 14 नवंबर को घटी जब आरोपी सेवक ने रसोईघर के चाकू से दूसरे नौकर पंडित की हत्या करने की कोशिश की.” उन्होंने बताया कि हाथापाई में सेवक भी घायल हो गया. उसे उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया. सेवक ने ऐसा क्यों किया, उसकी जांच चल रही है.
Advertisement
उद्धव ठाकरे के घरेलू नौकर पर चाकू से हमला
मुंबई : उपनगरीय बांद्रा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के भारी सुरक्षा वाले बंगले ‘मातोश्री’ में एक घरेलू नौकर पर उसके साथी ने कथित रुप से चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (जोन अष्टम) वीरेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘यह घटना 14 नवंबर को घटी जब आरोपी सेवक ने रसोईघर […]
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घरेलू नौकरानी मांडा ने हस्तक्षेप करने और दोनों को अलग करने की कोशिश की जिससे वह भी घायल हो गयी. उनके अनुसार सेवक और पंडित भाभा अस्पताल में भर्ती कराए गए और दोनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं.
कालानगर में ‘मातोश्री’ संभवत: मुम्बई में भारी सुरक्षा वाले स्थानों में एक है और इस घटना से आतंरिक सुरक्षा को लेकर चिंता खड़ी हो गयी है. पुलिस ने आरोपी पर भादसं की धारा 326 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना) लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement