कोलकाता / पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी को आमंत्रित किया और उन्होंने इस पर रजामंदी भी व्यक्त कर दी है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ. ब्रायन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘नीतीश कुमार ने हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया और उन्होंने समारोह में आने के लिए हामी भर दी.’ पिछले सप्ताह बिहार चुनाव परिणाम के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी और भाजपा के खिलाफ उनकी लडाई में बिहार में महागठबंधन को समर्थन देने के लिए बनर्जी का शुक्रिया अदा किया.
बनर्जी ने ट्विटर पर कुमार का शुक्रिया अदा किया था और बिहार में महागठबंधन की जीत को असहिष्णुता की हार बताया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के कई बड़े नेताओं को स्वयं फोन करके उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री के साथ वितमंत्री अरुण जेटली को भी न्यौता दे सकते हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के लौहपुरूष लालकृष्ण आडवाणी और शॉटगान शत्रुघ्न सिन्हा को भी बुलाया है.
जानकारी के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ सपा नेता मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. साथ ही नीतीश ने नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जोलियांग और ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक और असम के मुख्यमंत्री के साथ शिवसेना के उद्धव ठाकरे को भी बुलाया है. वहीं दूसरी ओर नीतीश के समारोह में शामिल होने के प्रस्ताव को पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और ममता बनर्जी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है. नीतीश को विधानसभा चुनाव में सपोर्ट करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने भी आने की बात कही है.