धनबाद: धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने बीसीसीएल प्रबंधन से बीसीसीएल में कार्यरत ठेका चालकों के साथ भेदभाव के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है. रविवार को नेहरू सभागार सीसीडब्ल्यूओ में धकोकसं की हुई आम सभा में बीसीसीएल में कार्यरत ठेका चालकों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई.
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन कंपनी में कार्यरत ठेका चालकों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है.
वाहन चालकों को आठ की जगह 24 घंटे काम करना पड़ रहा है. समान काम के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है. कहा कि जरूरत पड़ने पर संगठन बीसीसीएल का चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेगा. बीएमएस के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन उप मुख्य श्रमायुक्त के आदेश की भी अवहेलना कर रहा है. ठेका चालकों को न तो वेतन पर्ची मिल रहा और न ही पीएफ काटा जा रहा है. सभा की अध्यक्षता धकोकसं बीसीसीएल शाखा के अध्यक्ष केपी गुप्ता ने तथा संचालन गोरा चंद्र चटर्जी ने किया. सभा को रेखा बोस, महेंद्र सिंह, रमेश चौबे, मकरु महतो, रामेदव मंडल, परमेश्वर रविदास सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.