चास: कृषि विभाग की ओर से बोकारो जिला में 5240 हेक्टेयर भूमि में गेहूं फसल की खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिला कृषि विभाग की ओर से प्रखंडवार किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसान प्रेरित होकर बेहतर ढंग से रबी फसल की खेती कर सके. ऐसे भी इस बार किसानों को कृषि विभाग की ओर से 75 फीसदी अनुदानित दर पर रबी फसल का बीज मुहैया कराया जा रहा है.
पेटरवार में 887 हेक्टेयर में होगी गेहूं की खेती : जिले में सबसे अधिक पेटरवार प्रखंड 887 हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. चास प्रखंड में 837, चंदनकियारी 698, जरीडीह 437, कसमार 730, गोमिया 520, बेरमो 192, नावाडीह 514 व चंद्रपुरा में 425 हेक्टेयर में गेहूं की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित है.
जिले में 9500 हेक्टेयर में होगी चना की खेती : जिले में 9500 हेक्टेयर भूमि में चना की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें चास में 1345, चंदकियारी 1225, जरीडीह 800, चंद्रपुरा 500 आदि प्रखंडों में चना की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
12750 हेक्टेयर में भूमि में होगी सरसों की खेती : जिला कृषि विभाग की ओर से बोकारो में 12750 हेक्टेयर भूमि में सरसों का फसल लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत चास प्रखंड 1950, चंदनकियारी 1500, जरीडीह 970, कसमार 2040, पेटरवार 2150, गोमिया 1720, बेरमो 410, नावाडीह 1100 व चंद्रपुरा में 910 हेक्टेयर भूमि में सरसों की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
कृषि कार्यालय से रबी कृषि रथ रवाना
कृषि विभाग की ओर से चास स्थित कृषि भवन से किसानों को रबी फसल के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार को कृषि रथ रवाना किया गया. कृषि विभाग के आयोजित समारोह में संयुक्त कृषि निदेशक पीएम एक्का ने हरि झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर किसानों को रबी फसल कर किसानों को रबी फसल उत्पादन के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. मौके पर कृषि समन्वयक उदय कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राम नारायण रजक, बीटीएम स्वतंत्र प्रकाश गौतम, सुरेश रजक, लुटन बरन महतो, राजीव कुमार, प्रगतिशील कृषक संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
बारिश नहीं होने से जिला में खरीफ फसल ठीक नहीं हुई. रबी फसल का बेहतर उत्पादन होने का अनुमान है. इसे देखते हुए कृषि विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से जन सपंर्क अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे भी किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही रबी फसल में काफी कम पटवन करना पड़ता है.
पारसनाथ उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो