17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमले की तरह अरब देशों में कत्लेआम भी गलत : आजम

सम्भल : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमलों को गलत करार देते हुए कहा कि तेल के कुंओं पर कब्जा करने के लिए अमेरिका और रुस द्वारा अरब देशों में किया जा रहा कत्लेआम भी उतना ही गलत है. खां ने कल […]

सम्भल : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमलों को गलत करार देते हुए कहा कि तेल के कुंओं पर कब्जा करने के लिए अमेरिका और रुस द्वारा अरब देशों में किया जा रहा कत्लेआम भी उतना ही गलत है.

खां ने कल देर रात कल्कि महोत्सव में शिरकत के दौरान संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में परसों आतंकवादियों ने जो किया वह निहायत गलत है, लेकिन अमेरिका और रुस द्वारा तेल के कुंओं पर कब्जा करने के लिए अरब देशों पर हमले करके बेगुनाहों का कत्लेआम किया जा रहा है. यह हरकतें भी पेरिस हमलों जितनी ही गलत हैं.

उन्होंने कहा कि तेल की भूख की वजह से पश्चिमी देशों ने इराक, लीबिया, सीरिया और अफगानिस्तान को पहले ही बरबाद कर दिया है. पेरिस पर हमले वाकई निंदनीय हैं लेकिन उनकी मीमांसा करने से पहले यह भी देखा जाना चाहिये कि माचिस की पहली तीली किसने जलायी थी.

आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विवादास्पद बयान के मद्देनजर राजनीति से सन्यास लेने की सलाह देते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 60 साल से ज्यादा उम्र के नेताओं को राजनीति से सन्यास लेने की सलाह दे रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी तो अब 65 साल के हो चुके हैं, लिहाजा उन्हें भी सियासत छोड़ देनी चाहिए. पेरिस में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमलों में करीब 129 लोग मारे गये हैं.

खां ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिये सूफी मत की वकालत कर रहे प्रधानमंत्री को विदेश दौरे से लौटकर हिंदुस्तानी सरजमीं पर साधु-संत के रुप में कदम रखना चाहिये और लोगों को शांति का पाठ पढाना चाहिये. गोहत्या के सवाल पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि वह न केवल गोहत्या के सख्त खिलाफ हैं, बल्कि चाहते हैं कि किसी भी जानवर की हत्या ना की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें