पेरिस : पेरिस को दहला देने वाले आतंकवादी हमलों के कुछ घंटों बाद पुलिस ने उस संदिग्ध को रोककर पूछताछ करने के बाद जाने दिया था जिसकी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तलाश की जा रही है. पुलिस ने जब शनिवार सुबह एक कार को रोका था तो उसमें बैठे तीन लोगों में सालेह अब्देलसलाम भी सवार था. यह कार बेल्जियम के साथ लगती फ्रांस की सीमा की ओर जा रही थी. फ्रांस के राष्ट्रपति ने पहले ही नये सीमा प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी ताकि अपराधी बचकर भाग नहीं पाएं.
इससे कुछ घंटाें पहले जांचकर्ताओं ने अब्देलसलाम की पहचान उस व्यक्ति के रुप में की जिसने फॉक्सवैगन पोलो किराये पर ली थी. इसी कार के जरिए बंधक बनाने वालों को पेरिस के थियेटर में ले जाया गया था. जहां सर्वाधिक लोग हमलों का शिकार हुए थे. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि स्थानीय फ्रांसीसी पुलिसकर्मियों ने अब्देलसलाम को हिरासत में क्यों नहीं लिया. उन्होंने उसके पहचान पत्र की जांच की लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्या उन्हें हमले से उसके प्रत्यक्ष संबंध के बारे में सूचना दीगयी थी या नहीं.
एक फ्रांसीसी पुलिस अधिकारी नेरविवारको कहाकि यह एक आम जांच थी. उस समय तलाश के संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था. यह पूछे जाने पर कि उस समय तक पुलिस नेटवर्क में अब्देलसलाम के नाम के संबंध में जानकारी साझा की गयी थी, अधिकारी ने कहा, मैं कुछ नहीं कह सकता. फ्रांस में हुए इन आतंकवादी हमलों से पहले या बाद में यह संभवत: एकमात्र ऐसी चूक नहीं है.
एपी को मिली एक सूचना के अनुसार हमलों से एक दिन पहले वरिष्ठ इराकी खुफिया अधिकारियों ने फ्रांस और इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे अमेरिकी नीत गंठबंधन के अन्य सदस्यों को चेताया था कि इस आतंकवादी समूह के सदस्य जल्द ही हमला कर सकते हैं. सूचना के अनुसार समूह के नेता अबु बकर अल बगदादी ने अपने समर्थकों को ईरान और रुस के साथ साथ गठबंधन देशों में बंदूकों और बमों का इस्तेमाल करने और लोगों को बंधक बनाने का आदेश दिया था. इसमें यह नहीं बताया गया था कि हमले कब और कहां हो सकते हैं. एक वरिष्ठ फ्रांसीसी सुरक्षा अधिकारी ने एपी को बताया कि फ्रांसीसी खुफिया विभाग को हर समय और प्रतिदिन इस प्रकार की सूचनाएं मिलती रहती हैं.