शिवहर : लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. लोगों पर छठ महापर्व के आस्था व उपासना का रंग चढ़ गया है. पर्व में स्वच्छता का काफी ध्यान रखा जाता है. कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से नहाय खाय के साथ ही पर्व आरंभ हो जाता है. नहाय खाय को अरवा चावल, कद्दू व दाल खाकर व्रती पर्व की शुरुआत करते हैं.
सब्जी में लहसन प्याज का प्रयोग वर्जित रहता है. इधर बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. डगरा 100 से 150 रुपये तक बिका है. केला 30 से 50 रुपये , नींबू छोटा 5 रुपये व बड़ा 10 रुपये, ईख 5 रुपये प्रति पीस, खाजा 60 से 120 रुपये, साठी चावल 35 रुपये, केराव 80 रुपये मटर 40 रुपये बेचा जा रहा है. वही समा चकेवा 10 से 100 रुपये तक बेचा जा रहा है. उधर खरीदारों की भीड़ के कारण गुदरी बाजार के समीप सड़क जाम की स्थिति बनी रही.