सीवान : जिले के पचरुखी में व्यवसायी हरिशंकर सिंह के रविवार की तड़के अपहरण की खबर के बाद लोगों का आक्रोश सड़क पर उतर आया.आक्रोशित लोगों ने छपरा-सीवान उच्च राष्ट्रीय राजमार्ग व छपरा गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप कर दिया.
अपहृत हरिशंकर की सकुशल वापसी की मांग को लेकर आंदोलित लोगों में जनप्रतिनिधियों व विभिन्न दलों के नेताओं ने भी हिस्सा लेते हुए उनके स्वर के साथ स्वर मिलाया. पिछले एक सप्ताह में तेजी से बढ़े संगीन अपराध की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है.
कई दिनों से बदमाश घर की कर रहे थे रेकी : घटना के बाद अब सूचनाओं का तार एक-दूसरे से जुड़ता जा रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि एक चरपहिया वाहन हरिशंकर के घर के आसपास कई दिनों से दिख रहा था, जिससे यह आशंका है कि हरिशंकर की रेकी कई दिनों से हो रही थी. बदमाशोें को भी यह ज्ञान था कि सुबह हरिशंकर टहलने कब निकलते व कब घर लौटते हैं.अपहरणकर्ताओं की उम्र भी 25 से 30 वर्ष के बीच मानी जा रही है. ये जिंस पैंट व अन्य डिजाइनर कपड़े पहने हुए थे.
लोगों के आक्रोश के आगे बौनी दिखी पुलिस : अपहरण की घटना को लेकर यहां लोगों के चेहरे पर आक्रोश साफ दिख रहा था.दिनदहाड़े अपहरण को लेकर पुलिस के खिलाफ लोगों ने हर स्तर पर अपना विरोध जताया. विरोध प्रदर्शन का असर इस कदर था कि सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी,
जिससे पटना-हाजीपुर तथा सीवान की तरफ से आने जाने-वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. तकरीबन चार घंटे तक एसपी से लेकर निचले स्तर के पुलिस पदाधिकारी आंदोलनकारियों को मनाते रहे. लोगों की यह मांग थी कि अपहृत व्यवसायी को जल्द बरामद तथा थानाध्यक्ष को निलंबित किया जाये.आखिरकार थानाध्यक्ष को हटाने तथा 24 घंटे के अंदर बरामदगी के आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
पचरुखी बाजार की बंद रहीं दुकानें : अपहरण की घटना के विरोध में पचरुखी बाजार स्वत:स्फूर्त बंद रहा. दुकानदारों ने सुबह से ही अपनी दुकानें नहीं खोलीं, जबकि छठ को लेकर सामान की खरीदारी के लिए एक दिन पूर्व तक बाजार में भारी भीड़ रही, लेकिन अपने व्यवसायी साथी के अपहरण की खबर के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं,जिसके चलते बाजार में सन्नाटा छाया रहा.
घटना में किसी बड़े गिरोह की आशंका : हरिशंकर सिंह के अपहरण की घटना को लेकर पुलिस के भी होश उड़ गये हैं. लंबे समय बाद किसी अपहरण की घटना की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए भी आसान नजर नहीं आ रहा है.पूर्व में जिले तथा आसपास के अन्य इलाकों में सक्रिय रहे आपराधिक गिरोह की मौजूदा सक्रियता का पुलिस अध्ययन कर रही है.अब तक किसी खास गिरोह को चिह्नित कर कार्रवाई करते पुलिस नहीं दिख रही है.
हालांकि पुलिस को आशंका है कि घटना में जिले का ही कोई बड़ा अपराधी शामिल हो सकता है. फिलहाल संदेह के आधार पर पुलिस अपने काम में जुटी है.
घटना का जायजा लेने पहुंचे डीआइजी व डीएम : व्यवसायी हरिशंकर के अपहरण को लेकर पुलिस की सक्रियता अचानक बढ़ गयी. दोपहर बाद डीआइजी अजीत कुमार राय सीवान पहुंचे तथा एसपी व अन्य पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
इस दौरान श्री राय ने कहा कि जल्द-से-जल्द सुरक्षित व्यवसायी की वापसी हमारी प्राथमिकता होगी. घटना में शामिल आपराधिक गिरोह का पता लगाने के लिए डीआइजी ने आवश्यक निर्देश दिया. इस बीच बताया जाता है कि पुलिस टीम बना कर छापेमारी की जा रही है.डीआइजी ने बताया कि हमने पीड़ित परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. डीआइजी सीवान में ही कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा घटना का जायजा डीएम महेंद्र कुमार ने भी मौके पर जाकर लिया तथा परिजनों से बातचीत करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, पुलिस पर बढ़ा दबाव : अपहरण की घटना में डीआइजी के आदेश पर एसपी ने पचरुखी के थानाध्यक्ष मो अकबर को लाइन हाजिर कर दिया है. घटना के बाद इस त्वरित कार्रवाई के बाद अन्य पुलिस अधिकारियोें की भी परेशानी बढ़ गयी है.पचरुखी में नये थानाध्यक्ष की तैनाती तक मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. इस बीच यह आशंका जतायी जा रही है कि घटना को लेकर जल्द अगर कोई कामयाबी नहीं मिली तो अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.
घटना को लेकर शुरू हुआ आरोप -प्रत्यारोप : अपहरण की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि जंगलराज पार्ट टू का यह घटना आगाज है. चुनाव परिणाम के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने एसपी से मांग करते हुए कहा कि अगर समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी,
तो एक बार फिर यहां आपराधियों का साम्राज्य कायम हो जायेगा.उधर, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद विरोधी दलों की बौखलाहट बढ़ गयी है. लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पुलिस से जल्द व्यवसायी को बरामद करने तथा अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग की.
छह संदिग्ध युवकों से हो रही पूछताछ : घटना के बाद एसपी सौरभ कुमार साह के निर्देश पर हो रही वाहन चेकिंग के दौरान शक के आधार पर पुलिस ने छह युवकों को हिरासत में लिया. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के महबूब छपरा निवासी छह युवक आइ-टेन कार से बरौली जा रहे थे.
इन युवकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था व बड़हरिया थाना पुलिस थाना चौक पर वाहन जांच कर रही थी. युवकों ने पुलिस को चकमा देकर भाग जाना चाहा, लेकिन बड़हरिया व बरौली के बीच मांझा थाना के सहयोग से ये युवक कार समेत पुलिस के चंगुल में आ गये. बड़हरिया पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. युवकों की गिरफ्तारी की खबर सुन कर पहुंचे एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि इस युवकों के मोबाइल का कॉल डिटेल लिया जा रहा है.
निर्दोष होने पर इन युवकों को छोड़ दिया जायेगा. बहरहाल, इन युवकों की गिरफ्तारी से पचरुखी से अपहृत हरिशंकर सिंह व उनके अपहर्ताओं का सुराग नहीं मिल पाया है.
फिरौती के लिए अपहरण की आशंका : सीवान. व्यवसायी हरिशंकर सिंह उर्फ बड़े जी का अपहरण फिरौती के लिए किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. चूंकि हरिशंकर जिले के नामी व्यवसायियों में शुमार हो चुके थे. खाद के थोक व्यवसाय के अलावा चिमनी व आरा मशीन का भी व्यवसाय हैै. वहीं उनकी खुदरा दवा दुकान की भी पचरुखी में अपनी धाक है.
हरिशंकर अपने परिवार में सबसे बड़े हैं और सभी प्रतिष्ठानों की देखरेख उन्हीं के जिम्मे थी. कुल मिलाकर इतनी तेजी से व्यवसाय में धमक उन्हीं के चलते बतायी जाती है. हरिशंकर बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति के बताये जाते हैं और उनकी किसी से दुश्मनी की बात सामने नहीं आ रही है. उनका किसी से दुश्मनी नहीं थी, तो आखिर अपहरण की घटना को अंजाम किसने दिया. इससे भी इस बात को बल मिल रहा है कि कही हरिशंकर का अपहरण फिरौती के लिए ही तो नहीं किया गया है.
अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज : अपहृत हरिशंकर के पिता शर्मा नंद सिंह के बयान पर पचरुखी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें छह अज्ञात अपराधियाें के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.