22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह से रात तक चढ़ते गये फलों के दाम

सुबह से रात तक चढ़ते गये फलों के दामछठ के लिए फलों की मुख्य खरीदारी आजकेला व सेब का होने लगा शॉर्टेजबाजार समिति के नये रेट का इंतजार कर रहे कारोबारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . छठ पूजा के लिए रविवार को किराना आइटम सहित सूखे फलों की करोड़ों की खरीदारी हुई. फलों की खरीदारी के लिए […]

सुबह से रात तक चढ़ते गये फलों के दामछठ के लिए फलों की मुख्य खरीदारी आजकेला व सेब का होने लगा शॉर्टेजबाजार समिति के नये रेट का इंतजार कर रहे कारोबारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . छठ पूजा के लिए रविवार को किराना आइटम सहित सूखे फलों की करोड़ों की खरीदारी हुई. फलों की खरीदारी के लिए सुबह से रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. फलों के दाम रविवार से ही महंगे होने शुरू हो गये. जबकि मुख्य खरीदारी सोमवार को होनी है. फल विक्रेता सोमवार की सुबह बाजार समिति के रेट के अनुसार ही फलों की कीमत लगायेंगे. हालांकि अब तक खरीदारी का जो हिसाब है, उसमें केला व सेब का शॉर्टेज होना बताया जा रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि बाजार समिति से जिस रेट पर फल मिलेगा, उसी आधार वे फलों की कीमत लगायेंगे. हालांक सुबह से रात तक फलों की कीमत में काफी अंतर रहा. केला, सेब, मूली, अलुआ व सिंघाड़ा की कीमतों में सुबह से रात तक अंतर आ गया. सुबह में 30 रुपये दर्जन वाला केला 40, अलुआ 60 से 80, सिंघाड़ा 30 से 40 रुपये किलो हो गया. बाजार में जिस हिसाब से ग्राहकों की भीड़ बढ़ रही है, जिंसों की कीमत भी बढ़ती जा रही है. मांग को देखते हुए शहर के विभिन्न जगहों के सब्जी विक्रेता जिंसों की कीमत लगा रहे हैं. केला व सेब की कीमत बाजार समिति के नये दर से तय होगा. दोनों फलों की मांग बढ़ी तो कीमत बढ़ सकती है. फलों का दरअरुई – 40 से 50सेब – 50 से 60केला – 40 से 45 रुपये दर्जनगागर नींबू – 15 से 20बोरो – 100 से 120अदरक – 80 से 100 हल्दी – 70 से 90अलुआ – 80 से 90संतरा – 50 से 60सिंघाड़ा – 40 से 50सुपली – 60 से 80…………………………………………………………दस करोड़ तक पहुंचा नारियल का कारोबारशहर में बिकने आया 50 से 60 लाख पीस नारियल500 से ज्यादा लोग कर रहे नारियल का कारोबार मुजफ्फरपुर . जिले में इस बार छठ के मौके पर नारियल का कारोबार दस करोड़ तक पहुंच गया है. छठ में नारियल की खपत को देखते हुए कई कारोबारियों ने आंध्र प्रदेश से कई ट्रक नारियल मंगवाये हैं. कारोबारियों की माने तो इस बार जिले में 50 से 60 लाख पीस नारियल का कारोबार हो रहा है. हालांकि कीमतें पिछले साल से बढ़ी हुई है. एक सप्ताह पहले तक 30 रुपये जोड़ा बिकने वाला नारियल 40 से 45 रुपये बिक रहा है. नारियल विक्रेता अंकित बताते हैं कि जिले में 500 से अधिक लोग नारियल का कारेाबार कर रहे हैं. जिनमें बड़े-छोटे सभी कारोबारी शामिल हैं. शहर के कई कारोबारी ने एक साथ मिल कर 24 चक्के वाले ट्रक से नारियल मंगवाया है. इससे भाड़ा कम लगा है. शहर से हुई गांवों में आपूर्तिजिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शहर के कारोबारी ने ही नारियल की आपूर्ति की है. सैकड़ों छोटे-मोटे कारेाबारी यहां से नारियल खरीद कर ग्रामीण क्षेत्रों में कारोबार कर रहे हैं. नारियल के बढ़े व्यवसाय के बारे में कारोबारी अनिल कहते हैं कि जिन घरों में छठ होता है, वहां कम से कम दो नारियल जाता है. जो लोग छठ नहीं करते हैं वे भी नारियल खरीद कर छठ करने वाले को देते हैं. जैसे-जैसे छठ करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, नारियल की खपत भी बढ़ी है. कारोबार से भी काफी लोग जुड़ गये हैं. हालांकि मंगलवार की सुबह तक नारियल की बिक्री ठीक तरह से नहीं हुई तो कई कारोबारियों को घाटा लग जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें