19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाट तक जानेवाले रास्ते पर होगा छिड़काव

घाट तक जानेवाले रास्ते पर होगा छिड़काव फोटो-01,2 सुरहर नदी के किनारे बनाया जा रहा घाट.डुमरिया. छठ को लेकर मैगरा में सुरहर नदी के तट पर अर्थमूवर से घाट का निर्माण किया जा रहा है. नारायणपुर, सिमरी, कालिदाह, नन्दई व रजकेल आदि जगहों पर भी छठ को लेकर घाट का निर्माण किया जा रहा है. […]

घाट तक जानेवाले रास्ते पर होगा छिड़काव फोटो-01,2 सुरहर नदी के किनारे बनाया जा रहा घाट.डुमरिया. छठ को लेकर मैगरा में सुरहर नदी के तट पर अर्थमूवर से घाट का निर्माण किया जा रहा है. नारायणपुर, सिमरी, कालिदाह, नन्दई व रजकेल आदि जगहों पर भी छठ को लेकर घाट का निर्माण किया जा रहा है. छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा निवासी वर्तमान में मैगरा रह रहे संजय प्रसाद ने बताया कि छठव्रतियों की सुविधा के लिए अर्थमूवर से घाट बनाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैगरा, नारायणपुर व सिमरी में तीन घाटों का निर्माण किया गया है. मैगरा व नारायणपुर बाजार के नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि रास्ते में साफ-सफाई व पानी का छिड़काव किया जायेगा. घाटों पर बिजली-बत्ती का इंतजाम किया जायेगा. छठ पर्व को लेकर बाजारों में चहल-पहलफोटो-3,4 बाजार में सजीं फलों की दुकान.डुमरिया. छठ पर्व को लेकर मैगरा बाजार पूरी तरह सज गया है. नहाय-खाय के साथ चार दिनी अनुष्ठान की शुरुआत हुई. बाजार फलों से पट गया है. लोगबाग सूप, दउरा, पंखा, चूल्हा आदि की खरीदारी में जुटे हैं. प्रखंड के मंझौली, मांडर, मैगरा, नारायणपुर व कोलसैयता के बाजारों में पूजा सामग्री से लेकर अन्य चीजों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें