परबत्ता में धमकी भरा पर्चा मिलने से सनसनी प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत में सड़क पर फेंका मिला सैकड़ों धमकी भरा परचा तबाही का पैगाम शीर्षक से छपे परचे में अंजाम भुगतने की दी गयी चेतावनी शिरोमणि टोला की घटना का जिक्र करते हुए फिर से खून-खराबा की दी गयी
धमकी नयागांव गोढ़ियासी व कज्जलवन गांव में परचा बरामद होने से प्रशासन की नींद हराम सूचना मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ ने मौके पर जाकर लिया जायजा दोनों वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने पर दिया जोर यह सामाजिक समरसता बिगाड़ने की साजिश है. इसे शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है.
जांच चल रही है. जल्द ही शरारती तत्वों की पहचान कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. मौके का जायजा लेने के बाद दोनों वर्गों के साथ बैठक की गयी है. इलाके में दहशत जैसी कोई बात नहीं है. –राजन सिन्हा एसडीपीओ,
गोगरी : परबत्ताथाना क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत में रविवार की सुबह धमकी भरा परचा बरामद होने से सनसनी फैल गयी. पंचायत के नयागांव गोढियासी तथा कज्जलवन गांव में रविवार की सुबह फेंके गये सैकड़ों की संख्या में धमकी भरे परचे को देख किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गये.
दोनों गांवों की सड़कों पर बड़ी संख्या में परचे फेंके हुए मिले हैं. परचा पर कुछ लोगों का नाम लिखते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है. बता दें कि यह वही पंचायत है जहां चुनाव से पूर्व शिरोमणि टोला कांड हो चुका है. सूचना मिलने पर एसडीओ संतोष कुमार व एसडीपीओ राजन सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. जिसके बाद दोनों वर्गों के लोगों के साथ बैठक भी किया गया. जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने इसे सामाजिक समरसता बिगाड़ने के लिये की गयी साजिश करार दिया.
इधर, एसडीपीओ ने इसे शरारती तत्वों की बताते हुए सख्ती से निबटने का एलान किया है. ‘तबाही के पैगाम’ से पुलिस प्रशासन की नींद हराम रविवार सुबह जब दोनों पंचायतों के लोगों की आंखें खुली तो फेंके गये धमकी भरे परचे देख कर हैरत में पड़ गये. इन दोनों गांवों की सड़क पर सैकड़ों की संख्या में परचे बरामद किये गये हैं. तबाही का पैगाम शीर्षक से एक पेज में गोढियासी तथा कज्जलवन गांव के लोगों को धमकी दी गयी है कि मेरे ही जमीन पर बसने के बाद हमारे साथ ही बगावत कर रहे हो.
जैसे उनलोगों को नंगा करके पीटा गया था वैसे ही फिर से किया जायेगा. कहा गया है कि केवल चुनाव होने की प्रतीक्षा की जा रही थी नहीं तो अभी तक बहुत कुछ हो गया रहता.परचा में दर्जन भर लोगों के नाम का जिक्र परचा में गोढियासी तथा कज्जलवन गांव के एक दर्जन लोगों का नाम लिखते हुए कहा गया है कि हम सब जेल से बाहर आ चुके हैं और देखते हैं कि कौन बचाता है. ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना प्रशासन – पुलिस तथा प्रतिनिधियों को दे दिया.
परबत्ता थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी शरारती तत्व के द्वारा गांव में दहशत फैलाने का प्रयास किया गया है. पुलिस चौकस है. सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की हर साजिश को नाकाम कर दिया जायेगा. ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निबटेगी.