13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ?? ???? ??????? ?? ??? ???? ??? ??? ???

ओके::इसीएल के ठेका मजदूरों ने चार घंटे काम बंद रखा तस्वीर: 12 वार्ता करते प्रबंधक, पूर्व विधायक व अन्य -चार माह का बकाया भुगतान करने की मांग -मजदूरों से प्रबंधन व पूर्व विधायक ने की वार्ता-15 दिन में मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना के सीएचपी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने […]

ओके::इसीएल के ठेका मजदूरों ने चार घंटे काम बंद रखा तस्वीर: 12 वार्ता करते प्रबंधक, पूर्व विधायक व अन्य -चार माह का बकाया भुगतान करने की मांग -मजदूरों से प्रबंधन व पूर्व विधायक ने की वार्ता-15 दिन में मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना के सीएचपी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने विभिन्न मांगों को लेकर चार घंटे तक अपने आप को काम से अलग रखा. रविवार को सीएचसी में करीब 200 मजदूरों ने चार सूत्री मांगों के समर्थन में चार घंटे कार्य ठप किया. मजदूरों का नेतृत्व उस्मान अंसारी ने किया.क्या है ठेका मजदूरों की मांगेंठेका मजदूरों की प्रमुख मांगों में चार माह का बकाया भुगतान करने, दुर्गापूजा में मिलने वाले बोनस के अलावा छुट्टी की बकाया राशि का भुगतान व पीएफ देने की मांग की. ठेका मजदूरों से प्रबंधन व पूर्व विधायक ने की वार्ता सीएचसी में ही एक जगह एकत्रित होकर मांग कर रहे ठेका मजदूरों से इसीएल प्रबंधन की ओर से जीएम ओपी देवेंद्र कुमार नायक, एसए राव यादव, वाई सूर्यम, एस वेंकटेश व पूर्व विधायक राजेश रंजन तथा झारखंड कल्याण मजदूर संघ के विगनेश्वर महतो द्वारा वार्ता की गयी. मौके पर इसीएल प्रबंधन द्वारा 15 दिनों की मोहलत ठेका मजदूरों से मांगी गयी. मौके पर चमक लाल पंडित, बोनस मरांडी, बसीर अंसारी, मोहन रमानी आदि थे.————————15 दिनों का समय लिया गया है. ठेका मजदूरों की मांगों को पूरा किया जायेगा. – देवेंद्र कुमार नायक, जीएम ओपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें