20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुआड़ी हाट प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार

कुआड़ी हाट प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार विवश -व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात कर दिया है आवेदन लेकिन नहीं हुई प्रशासनिक पहल फोटो:16- मवेशी हाट अब रह गया है सब्जी हाट प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र का कुआड़ी बाजार सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. कुआड़ी बाजार पहले मवेशी हाट लगने के कारण गुलजार रहता था. मगर […]

कुआड़ी हाट प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार विवश -व्यापारियों ने सीओ से मुलाकात कर दिया है आवेदन लेकिन नहीं हुई प्रशासनिक पहल फोटो:16- मवेशी हाट अब रह गया है सब्जी हाट प्रतिनिधि, कुर्साकांटाप्रखंड क्षेत्र का कुआड़ी बाजार सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है. कुआड़ी बाजार पहले मवेशी हाट लगने के कारण गुलजार रहता था. मगर इधर वहां का मवेशी हाट कुर्साकांटा में लगने वाले मवेशी हाट के कारण वीरान हो गया. ज्ञात हो कि कुआड़ी बाजार मुख्य रूप से सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार को लगता है. सरकार की लचर व्यवस्था कहें या फिर कुआड़ी हाट की उपेक्षा कुआड़ी में लगने वाला हाट अब सोमवार व शुक्रवार को ही कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर डाढ़ापीपर में निजी जमीन पर लगाया जाने लगा है. यहां पर मुख्यत: मवेशी की खरीद बिक्री की जाती है. वर्षों से लगने वाले हाट का स्थान परिवर्तन से व्यापारियों के व्यापार पर भी प्रभाव डालने का काम किया है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी आदि बेचने के लिए आने वाले मवेशी विक्रेताओं को भी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर कुआड़ी बाजार के व्यवसायियों दुकानदारों द्वारा सामूहिक लिखित आवेदन सीओ वीरेंद्र सिंह को सौंपा गया. सीओ श्री सिंह द्वारा कुआड़ी हाट का स्थल निरीक्षण भी किया गया लेकिन परिणाम शून्य ही निकला. जानकारी अनुसार कुआड़ी बाजार से राज्य सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये की राजस्व की उगाही भी होती है. इसके बावजूद कुआड़ी हाट में आये दुकानदारों व ग्राहकों के लिए अदद एक चापाकल तक नहीं है. फुट कर दुकानदार वर्षों व धूप से बचने के लिए प्लास्टिक या छाता लगाकर दुकानदारी करते हैं. जानकारों की माने तो कुआड़ी हाट में दबंगों का कब्जा भी बदस्तूर जारी है जो मन माफिक लोगों को ही छोटा-मोटा धंधा करने के लिए जगह देते हैं. इस मामले को लेकर सीओ श्री सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन मिली है. स्थल निरीक्षण भी किया गया व इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. कुआड़ी हाट के व्यवसायी दिलीप कुमार गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, मो इबरार, महानंद साह, राजन साह, चेतन साह, कमलेश मंडल, वीरेंद्र चौहान, प्रमोद सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी अररिया से हाट में माकूल व्यवस्था करने का गुहार लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें