अगलगी में हजारों की संपत्ति राख अंबा (औरंगाबाद) अंबा थाना क्षेत्र के गंगतुआ रामपुर गांव के जनेश्वर यादव के घर शनिवार की शाम आग लग गयी. फूस के मकान में आग लगने से घर में रखे कपड़ा, दरवाजे, खिड़की, बरतन,अनाज व हजारों रुपये के सामान व पशुओं का चारा जल कर राख हो गया. अगलगी का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना अंबा थाना व सीओ ठुुइंया उरांव को देकर पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगायी है. स्थानीय मुखिया अर्जुन पासवान ने हर संभव सहायता देने की बात कही है.कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार को दिये रुपये औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद जिले के वेलफेयर ग्रुप ऑफ कंपनी की गोह शाखा के रोकड़पाल धनंजय कुमार की मौत के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने उनके परिवार को सहयोग राशि उपलब्ध करायी. एरिया मैनेजर संजय कुमार राय ने बताया कि 27 सितंबर को एक सड़क दुर्घटना में धनंजय कुमार की मौत हो गयी थी. कंपनी के औरंगाबाद डिवीजन के कर्मचारियों ने उनके परिवार को अपने वेतन से 73 हजार 300 रुपये प्रदान किये. कंपनी के सीनियर सुरेश प्रजापति ने कहा कि धनंजय अपने काम में कभी कोताही नहीं करते थे. उनकी सोच सार्थक थी. धनंजय की पत्नी को गोह शाखा में ही नौकरी दी गयी है. इस मौके पर गोह शाखा प्रबंधक देवेंद्र दूबे, रफीगंज के शाखा प्रबंधक श्रीराम प्रजापति,संजय मिश्रा, संतोष कुमार शर्मा, उमेश्वर प्रसाद ,रंजीत व गोह शाखा के सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगलगी में हजारों की संपत्ति राख
अगलगी में हजारों की संपत्ति राख अंबा (औरंगाबाद) अंबा थाना क्षेत्र के गंगतुआ रामपुर गांव के जनेश्वर यादव के घर शनिवार की शाम आग लग गयी. फूस के मकान में आग लगने से घर में रखे कपड़ा, दरवाजे, खिड़की, बरतन,अनाज व हजारों रुपये के सामान व पशुओं का चारा जल कर राख हो गया. अगलगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement