कारीगरों द्वारा पंडाल को दिया जा रहा अंतिम रूप फोटो : 16(पंडाल को अंतिम रूप देते कारीगर)जमुई : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न नदी व तालाब के घाटों पर स्थापित की जाने वाली भगवान भास्कर और छठी प्रतिमा को लेकर पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं कलाकारों द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा को भी दिन रात एक कर अंतिम रूप दिया जा रहा है. नगर क्षेत्र के खैरमा स्थित छठ पूजा सेवा समिति द्वारा स्थापित की जाने वाली प्रतिमा को लेकर कारिगर दिन रात एक करके पंडाल निर्माण में जुटे हुए है. इस बाबत जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार साव व सचिव पंकज कुमार साह, बासुदेव साह, सिकंदर साह, दिनेश कुमार साह, विलास कुमार, जयप्रकाश कुमार आदि ने बताया कि 16 नवंबर को विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना के पश्चात भगवान भाष्कर के पट लोगों के सार्वजनिक दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा और 19 नवंबर को पूर्णाहूति के पश्चात प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इस अवसर पर दरिद्र नारायण भोज का भी आयोजन किया जायेगा. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सतगामा मोड़ से लेकर छठ घाट तक सजावट की पूर्ण व्यवस्था की गयी है. वहीं कल्याणपुर स्थित हनुमान घाट पर भी कारीगरों द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Advertisement
कारीगरों द्वारा पंडाल को दिया जा रहा अंतिम रूप
कारीगरों द्वारा पंडाल को दिया जा रहा अंतिम रूप फोटो : 16(पंडाल को अंतिम रूप देते कारीगर)जमुई : लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न नदी व तालाब के घाटों पर स्थापित की जाने वाली भगवान भास्कर और छठी प्रतिमा को लेकर पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement