22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर हित के लिए कुछ भी करूंगा

मजदूर हित के लिए कुछ भी करूंगाराजेंद्र सिंह बने झारखंड इंटक के अध्यक्ष, कहावरीय संवाददातारांची. राजेंद्र सिंह झारखंड इंटक के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. रविवार को राजधानी में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. श्री सिंह को राज्य कमेटी के गठन की जिम्मेदारी दी गयी. चयन के बाद प्रेस […]

मजदूर हित के लिए कुछ भी करूंगाराजेंद्र सिंह बने झारखंड इंटक के अध्यक्ष, कहावरीय संवाददातारांची. राजेंद्र सिंह झारखंड इंटक के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं. रविवार को राजधानी में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. श्री सिंह को राज्य कमेटी के गठन की जिम्मेदारी दी गयी. चयन के बाद प्रेस से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मजदूर हित के लिए कुछ भी करूंगा. मजदूरों ने जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन करूंगा. श्री सिंह ने बताया कि चार से छह दिसंबर तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इसमें झारखंड का भी प्रतिनिधत्व होगा. पांच दिसंबर को उदघाटन सत्र को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. श्री सिंह ने बताया कि अधिवेशन के दौरान प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी झारखंड इंटक को दी गयी है. सभी प्रदेश शाखाओं को इसमें भागीदार बनाया जायेगा. अभी प्रदेश शाखा के पास पैसे की कमी है. जिन सदस्यों ने शुल्क जमा नहीं किया है, वे अपना-अपना शुल्क जमा कर दें. इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार मजदूर विरोधी काम कर रही है. इसका मिलकर विरोध करने की जरूरत है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री एके झा ने कहा कि झारखंड इंटक से संबद्ध 78 यूनियनों ने सदस्यता सूची जमा नहीं की है. सदस्यता की सत्यता की जांच 2011 के रिटर्न के आधार पर ही होगी. इसमें बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के जीएस दुबे, सेल के सूरज मंडल, सतीश रजक, सतोष कुमार महतो, मन्नान मल्लिक, राकेश्वर पांडेय, राणा संग्राम सिंह, जानकी मिश्र, ए पांडेय, एसएसपी सिंह, सुरेश चंद्र झा, अनूप सिंह आदि ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें