13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य कवि सम्मेलन में रात भर ठहका लगाते रहे श्रोता

औरंगाबाद (नगर) : चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शुक्रवार की शाम नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह हास्य कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, श्री सीमेंट के महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने दीप जला कर किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि हर रचनात्मक व विकासात्मक कार्य […]

औरंगाबाद (नगर) : चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर शुक्रवार की शाम नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह हास्य कवि सम्मेलन का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, श्री सीमेंट के महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने दीप जला कर किया.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि हर रचनात्मक व विकासात्मक कार्य को आगे बढ़ाने के लिए चित्रांश परिवार को भरपूर सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने अपने क्षेत्र को हर संभव तक विकास करने और लोगों के प्रति खरा उतरने की बात कही. इस तरह के कार्यक्रम से समाज में आपसी सौहार्द बढ़ता है. इसके साथ ही सामाज के लोग काफी विकासीत हैं. श्री सीमेंट के महाप्रबंधक ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने चित्रांश परिवार के कृतित्व की चर्चा की और समाज के विकास में सहयोग करने की बात कही. अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम और सामाज द्वारा किये जा रहे कार्य को सराहनीय बताया. इस मौके पर सांस्कृतिक संध्या व हास्य कवि सम्मेलन कार्यक्रम का अयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोग रात भर झूमते रहे.
हास्य कवियों द्वारा पेश किये जा रहे नजराना को सूनते ही ठहाका लगाने पर मजबूर हो जा रहे थे. वहीं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा नगर भवन गूंजता रहा. इस मौके पर कमल किशोर ने महासभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने राजेंद्र बाल उद्यान में देशरत्न डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की मूर्ति की स्थापना करने की बात कही. इस अवसर पर अनिल कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, डाॅ राजीव कुमार, डाॅ बीके सिंह, अजय वर्मा, आशु अभिनव, श्रीराम अंबष्ट, अश्विनी कुमार, मनीष पाठक, अजय श्रीवास्तव, उदय कुमार, राजू रंजन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें