Advertisement
देव में लाखों श्रद्धालु देंगे अर्घ, तैयारी पूरी
मेला मैदान में पहुंचे व्यवसायी व खेल-तमाशावाले देव (औरंगाबाद) : देव में रविवार को ‘नहाय खाय’ के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ व्रत का अनुष्ठान आरंभ हो जायेगा. छठ महापर्व करने वाले श्रद्धालु नदियों, सरोवरों में स्नान कर महापर्व का अनुष्ठान करेंगे. सूर्य नगरी देव में छठ व्रत करने वाले लोगों का आना शुरू हो […]
मेला मैदान में पहुंचे व्यवसायी व खेल-तमाशावाले
देव (औरंगाबाद) : देव में रविवार को ‘नहाय खाय’ के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ व्रत का अनुष्ठान आरंभ हो जायेगा. छठ महापर्व करने वाले श्रद्धालु नदियों, सरोवरों में स्नान कर महापर्व का अनुष्ठान करेंगे. सूर्य नगरी देव में छठ व्रत करने वाले लोगों का आना शुरू हो गया है. अभी छठ व्रतियों की संख्या अधिक नहीं है, लेकिन नहाय खाय के दिन हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
छठ को देखते हुए देव शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ पवित्र सूर्य कुंड तालाब की साफ-सफाई भी कर दी गयी है. चार दिवसीय छठ मेला में व्यवसायियों ने भी अपनी-अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है. मेला मैदान में दुकानदार अपनी जगह को सुरक्षित कर चुके हैं. खेल-तमाशा दिखाने वाले कलाकार भी पहुंचने लगे हैं. रविवार को नहाय -खाय के साथ छठ महापर्व प्रारंभ होगा. अगले दिन सोमवार को खरना, मंगलवार की शाम पहला अर्घ व बुधवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ देते ही छठ महापर्व संपन्न हो जायेगा.
मुसलिम परिवार भी करते हैं सहयोग : हिंदू-मुसलिम कौमी एकता का परिचय देव वासी हमेशा देते आये हैं. एक-दूसरे के सहयोग करना तो दोनों समुदायों की यहां आदत बन गयी है. इस महापर्व में मुसलिम परिवार हमेशा सहयोगी रहे हैं.
होली हो या दीपावली या मुहर्रम के दौरान भी दोनों में एकता दिखी है. अभी इस महापर्व में हिंदू-मुसलिम एकता की झलक दिखाई शुरू हो गयी है. देव में कोई मुसलिम युवक छठ व्रत के लिए सूप दउरा व फल बेचते नजर आ रहा है तो कोई महाप्रसाद बनाने के लिए चूल्हे का निर्माण कर रहा है. दीपावली के बाद से ही मुसलिम परिवार के लोग अपने घरों की सफाई इस ढंग से पवित्र होकर करती है कि उनके घरों में ठहरने वाले छठ व्रतियों को उनके विधि विधान से पूजा करने में कोई तकलीफ न हो.
घर की मुसलिम महिलाएं पूजा पाठ में मदद करती है, तो बाहर में उनके पुरुष भी हर पल व्रती व श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखाई देते हैं. यहां के स्थानीय गुलाम गौस, सकीना खातून, सेराज रंगसाज, मोहम्मद अनवर, कासिम ने बताया कि पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों की सेवा में वे तत्पर रहे हैं और उन्हें कम कीमत पर समान उपलब्ध कराते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement