डेहरी ऑन सोन. छठ पूजा को लेकर नहरों में समुचित मात्रा में पानी छोड़े जाने की मांग शहर के प्रबुद्ध लोगों ने सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों से की है. समाजसेवी प्रमोद महतो, वार्ड पार्षद शोभा चंद्रवंशी, सनाथ बिगहा निवासी जितेंद्र सिंह यादव, डालमियानगर निवासी बैजनाथ पांडेय आदि ने यह कहा है कि छठ में अधिकतर घाट सोन कैनाल पर बनता है.
कैनाल में उस दिन समुचित मात्रा में पानी नहीं दिये जाने की स्थिति में व्रत करनेवालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता यह आग्रह किया है कि उस दिन सोन कैनाल में उचित मात्रा में पानी छोड़ने की व्यवस्था करें.