जमशेदपुर : छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किये हैं. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक 17 नवंबर की सुबह 6 से 9 बजे तक भारी वाहन चलेंगे. 17 की सुबह 9 बजे से लेकर 18 नवंबर के दोपहर 3 बजे तक शहर में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. 18 नवंबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक भारी वाहनों का शहर से सिर्फ निकास होगा.
छठ घाट में वाहनों की भीड़ नहीं लगे, इसके लिए भी जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने विशेष उपाय किये गये हैं.ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि 17 की दोपहर के बाद से बस स्टैंड से बसों को खाली करा दिया जायेगा और पारडीह व डिमना चौक के नजदीक खड़ा किया जायेगा. खाली बस स्टैंड में श्रद्धालुअों के चार चक्के एवं दुपहिये वाहनों का पड़ाव किया जायेगा. घाट में वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी. दूसरी अोर, मरीन ड्राइव में श्रद्धालुअों के चार पहिये एवं दुपहिये वाहनों को खड़ा किया जायेगा.