पटना : प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय की अध्यक्षता में विधानसभा वार हार की विवेचना की जा रही है. अब तक पचीस विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा हुई है. अब छठ पूजा के बाद बाकी के विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की जायेगी. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि वन-टू-वन लोगों से वह बात कर रहे हैं. क्या कारण उभर कर सामने आया, के सवाल पर कहा कि कोई एक कारण सामने नहीं आया है.
जिले में चार विधानसभा सीटें हैं. सबके अलग-अलग कारण सामने आ रहे हैं. कोई एक कारण नहीं दिख रहा है. भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 158 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा किया था. इनमें पार्टी के केवल 53 विधायक ही चुनाव जीत पाये.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब छठ पूजा के बाद बारी-बारी से विधानसभा वार पराजय की समीक्षा की जायेगी. इधर, पराजय के सदमे से उबरने की कोशिश कर रही भाजपा की विधायक दल की बैठक की तिथि तय नहीं हो पायी है. माना जा रहा है कि नयी विधानसभा के गठन को लेकर शुरू होने वाली औपचारिकता के तत्काल बाद भाजपा विधायक दल की बैठक बुलायी जायेगी. नंदकिशोर यादव को दोबारा विपक्ष का नेता बनना तय माना जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से विधानमंडल की कार्यवाही आरंभ होने की सूचना आने के बाद पार्टी विधायक दल की भी बैठक निर्धारित की जायेगी.