11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल पेन से सीबीएसइ लेगा 12वीं बोर्ड की परीक्षा

परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफार्म में जायेंगे छात्र रिंकू झा पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए बोर्ड की ओर से इस बार कई बदलाव किये जायेंगे. पहली बार 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी […]

परीक्षा केंद्र पर स्कूल यूनिफार्म में जायेंगे छात्र
रिंकू झा
पटना : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की ओर से 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. परीक्षा को कदाचार मुक्त रखने के लिए बोर्ड की ओर से इस बार कई बदलाव किये जायेंगे.
पहली बार 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थी को जहां स्पेशल पेन मिलेगा, वहीं उन्हें स्कूल यूनिफाॅर्म में परीक्षा केंद्र पर जाने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसइ की ओर से निर्देश जल्द ही तमाम स्कूलों को भेजा जायेगा. परीक्षा संबंधित सारी जानकारी स्कूलों को एक महीने पहले दे दी जायेगी.
एक जैसे स्याही से परीक्षार्थी देंगे परीक्षा : सीबीएसइ सूत्रों की मानें, तो इस बार 12वीं के तमाम परीक्षार्थी एक जैसे स्याही से ही परीक्षा देंगे. परीक्षार्थी पेंसिल तो अपने साथ लायेंगे. लेकिन, बॉल पेन बोर्ड की ओर से उपलब्ध
कराया जायेगा. इसकी तैयारी भी बोर्ड ने शुरू कर दी है. हाल में हुए एआइपीएमटी और सीटीइटी की परीक्षा में पहले ही सीबीएसइ स्पेशल पेन से परीक्षा ले चुका है. इन दाेनों परीक्षाओं में मिली सफलता के बाद बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी इसे लागू करने का निर्णय लिया है.
स्कूल यूनिफार्म में परीक्षा केंद्र पर जायेंगे स्टूडेंट
सीबीएसइ ने इस बार बोर्ड परीक्षा में यूनिफाॅर्म पहनने का भी निर्देश दिया है. अभी तक परीक्षार्थी अपनी मरजी से यूनिफाॅर्म या फाॅर्मल ड्रेस पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाते हैं. लेकिन, अब तमाम 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा केंद्रों पर यूनिफाॅर्म में परीक्षार्थी को जाना होगा.
सीबीएसइ की मानें, तो यूनिफाॅर्म में होने से उन परीक्षार्थी को पकड़ में लाया जा सकेगा, जो दूसरे स्कूल से परीक्षा देते हैं. किस स्कूल के कौन छात्र है, इसे आसानी से पहचाना जा सकेगा. यह नियम स्कूल बेस्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भी लागू होगा.
2014 में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फिजिक्स का पेपर लीक हो गया था. इसको लेकर सीबीएसइ ने परीक्षा सेंटर पर सीसीटीवी लगाने का भी निर्देश दिया था. इस बार परीक्षा केंद्रों पर बाहर और अंदर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके अलावा मनी पर्स, हाथ घड़ी आदि पहनने पर भी पाबंदी लगाये जाने की संभावना है.
बोर्ड परीक्षा में इस बार संबंधित परीक्षा केंद्रों पर कई बदलाव किये जायेंगे. केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किये जायेंगे. वहीं परीक्षार्थियों पर भी कड़ी निगाह रखी जायेगी. जिससे कदाचार संबंधित कोई घटना न हो.
सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें