10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिनेमा जगत में बंगाल का अमूल्य योगदान: अमिताभ

कोलकाता : बंगाल की संस्कृति का कोई जवाब नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक फिल्म निर्देशक, निर्माता, संगीतज्ञ, अभिनेता व कलाकार हुए हैं. यहां के महान साहित्यकारों ने भी फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वैसे कोलकाता मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि यहां कलाकारों को बहुत प्यार व सम्मान मिलता है. यहां […]

कोलकाता : बंगाल की संस्कृति का कोई जवाब नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक फिल्म निर्देशक, निर्माता, संगीतज्ञ, अभिनेता व कलाकार हुए हैं. यहां के महान साहित्यकारों ने भी फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वैसे कोलकाता मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि यहां कलाकारों को बहुत प्यार व सम्मान मिलता है.
यहां से जुड़ाव इसलिए भी है क्योंकि इस शहर ने मुझे पहली नौकरी दी.कला व सिनेमा जगत में बंगाल का महत्वपूर्ण योगदान है. यहां के फिल्म निर्देशकों की कई फिल्मों ने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. यह कहना है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का. वह शनिवार को 21वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे.
नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने फिल्मों के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि फिल्मी जगत में बंगाल के फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों व लेखकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है. सत्यजीत रे से लेकर मृणाल सेन, रितिक घटक, कुंदन लाल व विमल राय जैसे फिल्मकारों ने बेहतरीन फिल्में दी हैं. विमल राय ने तो हिंदी फिल्मों पर राज किया.
शरत चंद्र चटर्जी के उपन्यास पर देवदास व टैगोर की रचना पर परिणिता जैसी फिल्मों ने एक अलग ही छाप छोड़ी है. मणिरत्नम, सुजय घोष, अनुराग बसु व सुजीत सरकार जैसे कई फिल्म निर्देशक भी अब बंगाल की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इस महीने के अंत में वह (अमिताभ बच्चन) भी यहां एक नयी फिल्म की शूटिंग करेंगे. बच्चन ने कहा कि नेताजी इंडोर स्टेडियम से उनकी कई यादें जुड़ी हैं. जब यह स्टेडियम खुला ही था, तभी यहां याराना फिल्म की शूटिंग उन्होंने की थी. यहां के संगीतज्ञ, कलाकार, संस्कृति सब कुछ काफी आकर्षक है.
कार्यक्रम में अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि पूरे विश्व में वह घूमी हैं लेकिन इतना प्यार कोलकाता के अलावा कहीं नहीं मिलता है. अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस फिल्मोत्सव की छटा ही बदल दी है. वे अपने स्तर पर कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं. कार्यक्रम में विद्या बालन, मौसमी चर्टजी, कोयल मल्लिक सहित कई फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम में माैजूद रहीं.
बंगाल में आकर फिल्म बनायें: ममता
उदघाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल एक ऐसा राज्य है जहां विभिन्नता में एकता के कई उदाहरण िमलते हैं. यहां स्वामी विवेकानंद से लेकर रवींद्रनाथ टैगोर, शरत चंद्र चटर्जी, सत्यजीत राय, रितिक घटक, सुचित्रा सेन, उत्तम कुमार, मन्ना दे, हेमंत, जैसे कई महान कलाकार, फिल्म निर्माता, गायक व लेखक हुए हैं. यहां समृद्ध संस्कृति व प्रतिभाओं की भरमार है, इसलिए कोलकाता को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी कहा गया है. इस पावन धरती पर जन्म लेकर काफी गर्व महसूस होता है. उन्होंने यहां आये फिल्म निर्देशकों से बंगाल में आकर फिल्म बनाने की अपील करते हुए कहा कि अभी यहां का इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी विकसित हुआ है.
बंगाल की संस्कृति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों के लोग साैहार्द्र बनाये रखते हैं., इसलिए शांति है. सहिष्णुता है. यहां असहिष्णुता बरदाश्त नहीं की जायेगी. मुख्यमंत्री ने अमिताभ से कहा कि उनकी उपस्थिति हर हाल में अनिवार्य है. बॉलीवुड, टॉलीवुड, हालीवुड उनके बिना अधूरा है. वे केवल लेजेंड्री नहीं है बल्कि एक एेसे महान कलाकार हैं, जिनका विश्व में कोई विकल्प नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें