7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया कांके थाना का घेराव

होचर विवाद . कांके में सड़क पर टायर जलाया, ब्लॉक चौक जाम, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च ग्रामीणों ने की विधायक से डीएसपी मुकेश कुमार को हटाने की मांग घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हुए लोग रांची : कांके थाना क्षेत्र के होचर में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन […]

होचर विवाद . कांके में सड़क पर टायर जलाया, ब्लॉक चौक जाम, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
ग्रामीणों ने की विधायक से डीएसपी मुकेश कुमार को हटाने की मांग
घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हुए लोग
रांची : कांके थाना क्षेत्र के होचर में शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए विवाद का असर शनिवार को भी रहा. होचर के आसपास के गांवों में तनाव रहा. सैकड़ों लोग लाठी- डंडे से लैस होकर कांके थाना पहुंचे. इसके बाद विसर्जन जुलूस में पथराव करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
ग्रामीणों ने रास्ते में पड़नेवाले चौक-चौराहों पर टायर जलाया. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, संदीप गुप्ता, सिल्ली डीएसपी अनिल शंकर के अलावा विधायक जीतू चरण राम थाना पहुंचे. सभी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सभी अपने-अपने घर जाने की बात कह थाना से निकले. इसके बाद ब्लॉक चौक को फिर से जाम कर दिया.
सूचना मिलने पर सभी डीएसपी और कांके विधायक वहां पहुंचे. ग्रामीणों को समझा- बुझा कर जाम हटाने का अनुरोध किया. तब आक्रोशित ग्रामीण विधायक से कहने लगे… डीएसपी मुकेश कुमार की वजह से हमेशा विवाद उत्पन्न होता है. इसलिए उसे हटाया जाये, तब ही हम जाम हटायेंगे.
विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया कि वे इससे मामले में वरीय पुलिस अधिकारी से बात करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे. इस पर ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि हमें मौखिक नहीं, लिखित आश्वासन चाहिए. विधायक ने जब कहा, मैं लिखित आश्वासन नहीं दे सकता. इस पर पहले से आक्रोशित ग्रामीण और उग्र हो गये. बाद में जिला प्रशासन की ओर से माइक से यह बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर पहले से इलाके में धारा 144 लागू है.
भीड़ पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इसके बाद पुलिस ने जाम करनेवाले को सख्ती से वहां से हटाया. बाद में पुलिस ने स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. स्थिति सामान्य बनी रहे, इसके लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती रहेगी. पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. पुलिस हंगामा करनेवाले पर कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है मूर्ति विसर्जन के दौरान लोग गाना बजाते हुए डांस करते जा रहे थे. होचर और हुजीर की सीमा पर पंचायत चुनाव को लेकर बैठक चल रही थी. जब बैठक में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया, तब विसर्जन में शामिल लोग उग्र हो गये. इसी बीच जुलूस में शामिल लोगों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई. घटना के बाद लोगों ने मूर्ति विसर्जन से इनकार कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर देर रात डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात वहां पहुंचे. इसके बाद पुलिस की सुरक्षा में मूर्ति वसर्जन हुआ.
रात में घटी घटना में नामजद को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सुबह आठ बजे ही होचर के लोग गांव में इकट्ठा हो गये थे. नौ बजे के करीब सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडा और हाथों में तलवार लेकर कांके चौक स्थित थाना पहुंचे. रास्ते में कांके ब्लॉक चौक पर टायर जलाया. एहतियात के तौर पर कांके चौक और ब्लॉक चौक की दुकानें बंद रही. करीब आधे घंटे तक कांके चौक को जाम कर दिया. थाना के सामने नारेबाजी की. पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है.
मिल्लत कॉलोनी के लोगों में नाराजगी
कांके चौक लौट रहे जुलूस के रवैये पर मिल्लत कॉलोनी के लोगों ने नाराजगी जतायी. मिल्लत कॉलोनी के लोगों का कहना था कि मामला जहां का था, वहां सलटाना चाहिए. इसे सड़क पर लाने की जरूरत नहीं है. इससे आम लोगों को परेशानी होती है. कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं.
मिल्लत कॉलोनी के लोगों ने विधायक डॉ राम से भी लोगों को समझाने का आग्रह किया. डॉ राम ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा. सब मिलजुल कर रहते हैं, आगे भी रहेंगे.
अमन चैन व शांति बनाये रखें ग्रामीण
दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने कई प्रत्याशियों के पोस्टर भी जलाये. इसको लेकर कई पार्टी प्रत्याशियों में नाराजगी है और होचर गांव की घटना की निंदा की है.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम रवि, झामुमो के नेता समनूर मंसूरी,आजसू के मोजिबुल अंसारी, जेएमएम के मुस्ताक आलम, जिप प्रत्याशी हाजी मो. शमीम, संजय, मो फुरकान, वीरेंद्र तिवारी, रितेश तिवारी, मो सिकंदर, मुकेश यादव, हिंदू रक्षा मंच के अमित यादव, राजेश मोदक, पवन यादव ने दोनों पक्षों के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. नेताआें ने कांके की जनता से आपसी भाईचारा व एकता की मिसाल पेश करने की बात कही.
नामजद अभियुक्तों को करें गिरफ्तार : बजरंग दल
होचर में मूर्ति विसर्जन के दौरान घटित घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शनिवार को कांके ब्लॉक चौक, लक्ष्मण महतो चौक, न्यू मार्केट, बोड़ेया चौक एवं अरसंडे क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करायी.
कुछ लोगों ने अपनी दुकानें स्वतः ही बंद रखी. बंद कराने निकले लोगों का नेतृत्व बजरंग दल के जिला सयोजक संजय साहू कर रहे थे. इधर, बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक रंगनाथ महतो एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संयुक्त मंत्री गिरजा शंकर पांडेय ने सभी नामजद अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें