19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी के बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार आइटी के क्षेत्र में पढ़ाई करनेवाले बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत करेगी़ इसके लिए अलग से राशि की व्यवस्था की जायेगी़ इस स्कॉलरशिप का लाभ शहर में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवार के बच्चों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार आइटी के क्षेत्र में पढ़ाई करनेवाले बच्चों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत करेगी़ इसके लिए अलग से राशि की व्यवस्था की जायेगी़ इस स्कॉलरशिप का लाभ शहर में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवार के बच्चों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार के बच्चों को मिलेगा़ इसके लिए राज्यभर में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा़
मुख्यमंत्री शनिवार को होटवार स्थित डॉ रामदयाल मुंडा कला भवन में आइटी टैलेंट सर्च उड़ान- 2015 के समापन समारोह में बोल रहे थे़ राज्य में युवा आइटी प्रतिभाओं की खोज के लिए आइटी सर्च परीक्षा को उड़ान – 2015 नाम दिया गया है़
राज्य को आइटी हब बनाया जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य को आइटी हब बनाया जायेगा़ इसके लिए सरकार कदम-दर-कदम निर्णय ले रही है़ आइटी का इस्तेमाल टेली मेडिसीन और ई-लर्निंग में करने की दिशा में प्रदेश आगे बढ़ रहा है़ उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने से आये 1332 प्रतिभागियों का आह्वान किया कि वे आइटी के क्षेत्र में सतत् ज्ञान अर्जन करते रहें, क्योंकि आनेवाले दिनों में जिसके पास ज्ञान होगा, उसके पास असीमित अवसर भी होंगे़
प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाया जायेगा : मुख्यमंत्री ने कहा : राज्य में पहली बार उड़ान के नाम से आइटी टैलेंट सर्च की शुरुआत की गयी है़ झारखंड पहला ऐसा राज्य है, जहां एक साथ राज्यभर के स्कूलों के बच्चों ने ऑनलाइन आइटी टैलेंट दिखायी है़ आइटी के क्षेत्र में राज्य नयी ऊंचाइयों को छूएगा़ राज्य के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है़ कमी केवल सकारात्मक सोच की है़ राज्य की इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर लाया जायेगा. इस तरह की परीक्षा से हम राज्य के सुदूर गांवों में मौजूद आइटी प्रतिभावान युवाओं की तलाश कर पायेंगे़ उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री भी डिजिटल इंडिया-स्किल इंडिया की बात करते हैं.
इसके लिए डिजिटल राज्य की आवश्यकता होगी़ हमारा राज्य भी डिजिटल झारखंड के नाम से देश भर में जाना जायेगा़
24 साल पहले की आशंकाएं निर्मूल थी : मुख्यमंत्री ने कहा : जब 1991 में तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह देश में आर्थिक उदारीकरण की नीति लागू कर रहे थे, तो करोड़ों लोगों के मन में शंका थी कि कंप्यूटर का इस्तेमाल रोजगार के अवसर खत्म करेगा, लेकिन आज हर क्षेत्र में आइटी के इस्तेमाल से रोजगार के साथ-साथ सेवा क्षेत्र में आयी परदर्शिता से यह सिद्ध हो गया है कि 24 साल पहले की आशंकाएं निर्मूल थी़ मौके पर सूचना प्रौद्योगिकी व ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव सुनील बर्णवाल, आइटी डाइरेक्टर उमेश शाह, माइका प्रमुख संजय जैन व कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के रांची चैप्टर प्रमुख मुकेश कुमार के अलावा राज्य भर से आये बच्चे, शिक्षक, अभिभावक व जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
सीएम ने की क्विज की शुरुआत
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओपेन फॉर सेगमेंट में उपस्थित लोगों से चार सवाल पूछ कर क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत की़ सीएम ने आइटी से जुड़े चार सवाल पूछे़ सवालों के सही जवाब देनेवाले को उन्होंने तत्काल पुरस्कृत भी किया़ पुरस्कार पानेवालों में तीन लड़के व एक लड़की शामिल है.
क्या है उड़ान-2015
राज्य में युवा आइटी प्रतिभाओं की खोज के लिए आइटी सर्च परीक्षा को उड़ान – 2015 नाम दिया गया है़ इस परीक्षा को राज्य के आइटी विभाग द्वारा आयोजित किया गया़ इसमें माइका ग्रुप, कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया व बीआइटी मेसरा ने सहयोग दिया़ प्रोग्राम की शुरुआत एक जुलाई को हुई.
इस प्रोग्राम के तहत राज्य भर के सरकारी, गैरसरकारी व सरकारी मान्यता और सहायता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन आइटी आधारित परीक्षा ली गयी़ अंतिम चरण की परीक्षा में 1332 बच्चे शामिल हुए़ इस परीक्षा में 12 बच्चों का चयन किया गया है़ इन्हें राज्य स्थापना दिवस के माैके पर पुरस्कृत किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें