14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्त

जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्तफोटो माधव- ट्रैफिक व्यवस्था फेल, 12 घंटे जाम की जद में रह रहा शहर- लोगों का शहर में पैदल चलना तक हुआ दूसवार – प्रमुख चौक चौराहों पर अतिक्रमण के साथ कूड़े का पहाड़संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर के लिए जाम कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से जाम […]

जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्तफोटो माधव- ट्रैफिक व्यवस्था फेल, 12 घंटे जाम की जद में रह रहा शहर- लोगों का शहर में पैदल चलना तक हुआ दूसवार – प्रमुख चौक चौराहों पर अतिक्रमण के साथ कूड़े का पहाड़संवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर के लिए जाम कोई नई बात नहीं है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से जाम के कारण पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो चुका है. सुबह नौ बजे जो जाम फंसता है रात के नो बजे तक यही स्थिति रहती है. शनिवार को सरैयागंज टावर, मोतीझील, तिलक मैदान, स्टेशन रोड, जवाहर लाल रोड, जूरन छपरा, सिकंदरपुर मोड़, जीरोमाइल, भगवानपुर, अघोरिया बाजार ये सभी शहर के प्रमुख स्थल जाम की जद में रहे. हाल यह था कि चंद कदमों का फासला तय करने में घंटो समय लग रहा था. अभी छठ पर्व को लेकर खरीदारी जोरों पर है, जो अगले दो दिनों तक रहेगी. गांव से लेकर शहर तक के लोग जमकर मार्केटिंग कर रहे है. ऐसे में शहर में भारी संख्या में लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक जमी रहती है. वहीं दूसरी ओर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पहले से ही अतिक्रमण है. छठ को लेकर सैकड़ों फुटकर दुकानें शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पसड़ गई है. इससे जाम की स्थिति और भयावह हो गई है. ट्रैफिक दुरुस्त करने को तैनात जवान भी आराम फरामाते रहते है. इस कारण जाम की समस्या और गहरा जाती है. जहां जगह देखी वहीं कर दी पार्किंगखरीदारी को लेकर लोग जहां तहां सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते है. करोड़ों रुपये की लागत से बना मोतीझील पुल इन दिनों पार्किंग स्थल बना हुआ है. पुल पर सड़क के दोनों ओर दर्जनों चौपहियां व दोपहियां वाहन पार्किंग में खड़े रहते है. ऐसे में लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. वहीं थोड़ी बहुुत जो कसर बचती है उसे ऑटो चालक पूरा कर देते है. पूरे सड़क पर दो तीन लेन में चलते है. आलम यह रहता है अब ऑटो चालक छोटी गलियों में ऑटो घुसाकर उसे जाम कर देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें