एनएच पर भयंकर हादसा, तीन की मौतपिकअप सवार दो सब्जी व्यवसायी व बाइक सवार इंजीनियर की गयी जानइंजीनियर का भाई व पिकअप का खलासी गंभीर रूप से जख्मी सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर रेपुरा में हुआ हादसाफोटो.प्रतिनिधि, सकराएनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के निकट शनिवार की दोपहर पिकअप वैन, टाटा 407 व मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन की मौत हो गयी. दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतकों में पिकअप सवार सब्जी व्यवसायी कुढ़नी के पदमौल निवासी लालबाबू प्रसाद (30), उदय कुमार (17) व बाइक सवार विशनपुर बघनगरी निवासी इंजीनियर अमित कुमार (23) शामिल हैं. हादसे में पिकअप का खलासी रेपुरा निवासी कन्हाई कुमार, बाइक पर पीछे बैठा अमित का भाई अभिषेक (17) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस भयानक दुर्घटना के कारण करीब एक घंटा तक एनएच पर आवागमन बाधित रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे सब्जी लदा पिकअप वैन मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था. रेपुरा के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार खाली मिनी ट्रक उसकी टक्कर हो गयी. दोनों गाड़ियों के बीच में मोटरसाइकिल आ गया. मोटरसाइकिल को अमित चला रहा था. जबकि उसका भाई पीछे बैठा था. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पर बैठे दोनों सब्जी व्यवसायी काफी दूर जा गिरे. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. आनन फानन में गंभीर रूप से तीन जख्मियों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से अमित को एसकेमसीएच रेफर किया गया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अभिषेक व खलासी को पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पिकअप व ट्रक चालक गाड़ी छोड़ भाग निकले. हादसे में पिकअप पर लदी सब्जी सड़क पर बिखर गयी. सड़क पर पलटी गाड़ियों की वजह से करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा. सकरा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को साइड करवाया. तब यातायात सुचारू हो सका. दादी के संस्कार में आया था अमितसेना में सुबेदार सुरेश मिश्रा का पुत्र इंजीनियर पुत्र अमित नोएडा में नौकरी करता था. छोटा भाई अभिषेक दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता था. मां गांव में ही पंचायत शिक्षिका हैं. परिजनों के मुताबिक अमित की दादी लक्ष्मी देवी का निधन हो गया था. आज उनका क्षौर कर्म था. इसी को लेकर किसी काम से अमित व उसका भाई अभिषेक घरवाड़ी स्थित ननिहाल गया था. वहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. अमित की मौत और अभिषेक की गंभीर हालत ने परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. माता-पिता तो बार-बार बेहोश हो जाते हैं. ढ़ाढस बंधाने वालों का धैर्य भी जवाब दे जाता है. लोग उस क्षण को कोस रहे थे जब वह घर से निकला था. प्रतिनिधि, कुढ़नीछठ पर्व की तैयारी में लगे दो परिवारों के उमंग को किसी की नजर लग गयी. सकरा में एनएच 28 पर हुये हादसे में पदमौल निवासी राजन साह के पुत्र उदय कुमार (19) व माधोपुर चिकनी निवासी रामएकबाल साह के पुत्र लालबाबू साह (27) की मौत ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है. हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. उदय की मां समुद्री देवी की चित्कार माहौल को बेधती रही. उधर लालबाबू की पत्नी कलिया देवी तो बेसुध हो गयी. होश आने पर दो पुत्रों व एक पुत्री को पकड़ वह चित्कार करने लगी. मासूम बच्चे समझ नहीं पा रहे थे कि उनके पिता अब दुनियां में नहीं है. लालबाबू की मां प्रमिला देवी व पिता को विश्वास नहीं हो रहा था कि उनका पुत्र काफी दूर जा चुका है. अगलगी में घर जलाबोचहां. हथौड़ी थाना क्षेत्र के कफेन लतीफ गांव में शनिवार की शाम राजकिशोर साह के घर में आग लग गयी. इसमें एक लाख से अधिक की संपत्ति खाक हो गयी. थाने को इसकी सूचना दी गयी. किराना दुकान में चोरी बोचहां. थाना क्षेत्र के चौमुख गांव में राघवेंद्र झा की किराना दुकान का एसबेस्टस तोड़कर शुक्रवार की रात चाेरों ने दो लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली. दुकानदार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि छानबीन की जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने किया एमओ का घेरावप्रतिनिधि, सकरामुरौल प्रखंड के रैनी गांव के जनवितरण का अनाज दूसरे डीलर के यहां आवंटित करने व अनाज नहीं देने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वे आपूृर्ति कार्यालय के खिलाफ आंदोलित थे. प्रदर्शन कर रहे उमेश राम, सत्तो राम, सुरेश कुमार आदि ने बताया कि पूर्व में रैनी गांव के 97 उपभोक्ताओं को डीलर सत्यनारायण चौधरी के यहां अनाज मिलता था. इस बीच बिना किसी सूचना के आपूर्ति कार्यालय ने अनाज का आवंटन ढ़ोली बाजार के डीलर राजनारायण पोद्दार के यहां कर दिया. जब उपभोक्ता उक्त डीलर के यहां गये तो उन्होंने अनाज नहीं दिया. लेकिन अधिकारी से शिकायत का भी कोई असर नहीं हुआ. प्रखंड मुख्यालय पहुंचे बीडीओ सह एमओ दीपक राम काे भी प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया. बीडीओ ने शीघ्र अनाज उपलब्ध कराने व कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. मारपीट व लूटपाट का आरोपसकरा. बेझा गांव में शनिवार को भूमि विवाद में मारपीट हो गयी. इसको लेकर विनय राय ने प्राथमिकी के लिये थाने में आवेदन दिया है. इसमें रवि कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार आदि को आरोपित किया गया है. साथ ही बाइक की डिक्की तोड़कर 40 हजार रुपये लूटने व घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रतिनिधि, सकरामछही गांव में शनिवार को किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसको उद्घाटन राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह हॉर्टीकल्चर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ एच पी सिंह ने किया. इसमें उद्यान की महत्ता पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला.लेफ्टीनेंट अमित सिंह मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी में डॉ सिंह ने कहा कि बदलते मौसम, जलवायु परिवर्तन की वजह से अन्न उत्पादन में किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में उद्यान की ओर किसान कदम बढ़ायें. इसमें असीम संभावनायें हैं. यह एक तरह से समय की मांग भी है. केला, अमरूद, कंद-मूल, मिश्रीकंद आदि की खेती की जा सकती है. इसमें कम सिंचाई की जरूरत होती है. फायदा अधिक होता है. डॉ सिंह ने कहा कि उद्यान की खेती काे बढ़ावा देने के लिये देश भर के उद्यान रत्न से सम्मानित किसानों का समूह बनाया जायेगा. समूह को भारत सरकार से प्राप्त बीज, कीटनाशी, जैविक खाद आदि पर मिलने वाला लाभ फाउंडेशन की ओर से सीधे पहुंचाया जायेगा. इससे किसान लाभान्वित होंगे. उन्होने सभी किसान क्लबों व हितकारी समूहों व उद्यान रत्नों का समूह बनाकर फाउंडेशन से जोड़ने का आह्वान किया.कृषि वैज्ञानिक डॉ एसपी सिंह, डॉ पी पी सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, डॉ विमला सिंह आदि ने भी उद्यान के महत्व को रेखांकित किया. अध्यक्षता अयोध्या सिंह व धन्यवाद ज्ञापन उद्यान रत्न दिनेश कुमार ने किया. मारपीट में दो जख्मीसकरा. बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेदुआ डीह गांव में शनिवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी धन्नू सिंह व मनीता देवी को रेफरल में भरती कराया गया. जख्मी ने थाने में आवेदन दिया है. दिनदहाड़े घर से एक लाख रुपये चुरायेप्रतिनिधि, कुढ़नीबलिया गांव निवासी मुर्गी दाना व्यवसायी अविनाश कुमार के घर से शनिवार को दिनदहाड़े एक लाख रुपये की चोरी हो गयी. अविनाश ने कुढ़नी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना शाम चार बजे की है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सुबह में व्यवसाय मद के एक लाख दस हजार रुपये वसूली कर घर लौटे थे. उसमें से एक लाख रुपये घर की आलमारी में रख दिया. दस हजार रुपये उनकी जेब में था. शाम चार बजे दाना कंपनी के प्रतिनिधि को एक लाख रुपये देने के लिये आलमारी खोली तो होश उड़ गये. पैसे गायब थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमण कुमार ने छानबीन की. उन्होनें बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है.
Advertisement
एनएच पर भयंकर हादसा, तीन की मौत
एनएच पर भयंकर हादसा, तीन की मौतपिकअप सवार दो सब्जी व्यवसायी व बाइक सवार इंजीनियर की गयी जानइंजीनियर का भाई व पिकअप का खलासी गंभीर रूप से जख्मी सकरा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर रेपुरा में हुआ हादसाफोटो.प्रतिनिधि, सकराएनएच 28 पर सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के निकट शनिवार की दोपहर पिकअप वैन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement