19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर रहेंगी स्पेशल लाइटिंग, भीड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी

घाटों पर रहेंगी स्पेशल लाइटिंग, भीड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी घाट के किनारे आपदा प्रबंधन के लगेंगे टेंट श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहन पर पाबंदी 17 व 18 नवंबर को रास्ते पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होंगे टाइगर मोबाइल वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन इस बार छठ पर्व के अवसर पर घाट […]

घाटों पर रहेंगी स्पेशल लाइटिंग, भीड़ वाली जगहों पर सीसीटीवी घाट के किनारे आपदा प्रबंधन के लगेंगे टेंट श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले रास्ते पर बड़े वाहन पर पाबंदी 17 व 18 नवंबर को रास्ते पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए होंगे टाइगर मोबाइल वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन इस बार छठ पर्व के अवसर पर घाट पर विशेष प्रकाश की व्यवस्था करेगा. तमाम घाटों पर स्पेशल लाइटिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. नये सिस्टम इनफ्लैटेबल इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम(आइईएलएस) से घाट पर रोशनी रहेगी. भीड़ वाले घाट पर सीसीटीवी से मॉनीटरिंग होगी. आपदा प्रबंधन विभाग के घाट किनारे टेंट में कंट्रोल रूम रहेंगे. छठ घाट पर नहाय-खाय से लेकर सुबह के अर्घ्य देने तक निजी नाव के परिचालन पर रोक लगाया गया है और घाट पर आतिशबाजी नहीं होगी. विभिन्न घाट पर होगी वीडियोग्राफी 17 व 18 नवंबर को छठ पर्व पर जिला प्रशासन की ओर अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को अपने घाट पर वीडियोग्राफर तैनाती के लिए कहा है. इसमें एसडीओ सदर बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज घाट में नाव/नाविक के साथ वीडियोग्राफी करा कर उसकी सीडी जिलाधिकारी कार्यालय को देंगे. वही नाव से गश्ती में बरारी पुल घाट से कुप्पा घाट तक भूमि सुधार उप समाहर्ता सुबीर रंजन, वरीय उप समाहर्ता दीपू कुमार को मुसहरी घाट से एसएम कॉलेज घाट सीढ़ी घाट तक और वरीय उप समाहर्ता इबरार आलम कोयलाघाट से बूढ़ानाथ घाट तक रहेंगे. इन गश्ती दल के साथ एक वीडियोग्राफर भी होगा. ग्रामीण क्षेत्र में पड़नेवाले घाटों पर सभी बीडीओ अपने पंचायत के माध्यम से व्यवस्था करायेंगे. छठ के लिए घाट किनारे सबसे अधिक भीड़ मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट, बरारी सीढ़ी घाट- मंदिर घाट व पुल घाट बरारी में होती है. यहां पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए चार स्थानों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. भीड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, इसकी मॉनीटरिंग नियंत्रण कक्ष से होगी और यह मुसहरी घाट, पुल घाट बरारी, बरारी सीढ़ी घाट-मंदिर घाट, बूढ़ानाथ घाट में होंगे. इन नियंत्रण कक्ष में एक-एक चिकित्सीय दल एंबुलेंस के साथ रहेंगे. इसके अलावा चंपानगर से सबौर तक चलंत एंबुलेंस भी रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में भी एंबुलेंस और रोस्टर वाइज चिकित्सक मौजूद रहेंगे. 17 व 18 नवंबर के ट्रैफिक नियंत्रण के कदम जिला प्रशासन ने 17 व 18 नवंबर के लिए ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर भी योजना बनायी है. इसमें मुख्य चौक-चौराहे पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति होगी, जो श्रद्धालुओं के आने-जाने वाले मार्ग पर भारी वाहन को प्रवेश नहीं करने देंगे. इसके अलावा थाना में प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल 17 नवंबर को दोपहर एक बजे से तथा 18 नवंबर को सुबह तीन बजे से घाट रूट पर पेट्रोलिंग करते रहेंगे. वह संबंधित थाना प्रभारी व जिला नियंत्रण कक्ष 0641-2421555 को अप्रिय घटना की सूचना देंगे. 17 व 18 को जिला नियंत्रण कक्ष पर करें फोन 17 व 18 नवंबर को जिला नियंत्रण कक्ष में पांच-पांच दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होंगे. 17 नवंबर को दोपहर एक बजे से शाम आठ बजे तक और 18 नवंबर को सुबह तीन बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0641-2421555 पर अप्रिय घटना को लेकर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें