14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????????? ?? ???? ????? ?????

प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह फोटो: 05 जाम 14,15नगर प्रतिनिधि जामताडा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह. उपायुक्त सभागार में आरओ सह अपर समाहर्ता विचाधचंद्र चौधरी एवं एलआरडीसी हेमा प्रसाद के द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.दूसरे चरण में जामताडा, नाला एवं कुंडहित के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह […]

प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह फोटो: 05 जाम 14,15नगर प्रतिनिधि जामताडा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिप प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह. उपायुक्त सभागार में आरओ सह अपर समाहर्ता विचाधचंद्र चौधरी एवं एलआरडीसी हेमा प्रसाद के द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.दूसरे चरण में जामताडा, नाला एवं कुंडहित के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.——————————-जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 06 जिला परिषद सदस्य प्रत्याशीजिमोली बास्की को कोट छापलुखीमुनी सोरेन को बल्लेबाज निर्वाचन क्षेत्र संख्या 07अनिता हेंब्रम को कोटअमिता टुडू बल्लेबाजउनोसी बास्की को गले की टाईदुलाल मरांडी डीजल पम्पपुष्पा सोरेन को अंगुठीसुमिता टुडू को गुब्बारा——————————-नाला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10अजय कुमार मंडल को कोटअभय कुमार सिंह बल्लेबाजगौर चंद्र यादव गले की टाईचुनचुन यादव डीजल पंपडोमन राय को अगुंठीनित्यानंद सिंह को गुब्बरानिर्मल कुमार सोरेन को ब्लैक बोर्डवरुण मंडल को एयर कंडीशनरमीरावाला सिंह को बेल्टसुनील हेंब्रम को बोतलसुरेंद्र नाथ घोष को लैटर बॉक्स…………………………………………..नाला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11अदालत हेंब्रम कोटगौरी शंकर सोरेन को बल्लेबाजजयधन हांसदा को गले की टाईजहर लाल टुडू को डीजल पंपप्रभात कुमार टुडू को अंगूठीमहादेव टुडू को गुब्बारामंटु कोल को ब्लैक बोर्ड…………………………………………..नाला निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12किशन मुर्मू को कोटचिरणजीत कोडा को बल्लेबाजछोटो मोहन टुडू को गले की टाईबाबुश्वर मरांडी को डीजल पम्पसुकुमुनी हेंब्रम को अंगूठी……………………………………………कुंडहित निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13आनंद फौजदार को कोटकानाई प्रसाद मंडल को बल्लेबाजदीपक कुमार बाउरी गले की टाईबैद्यनाथ बादयकर डीजल पंपभजहरी मंडल को अंगूठीमिलन बाउरी को गुब्बाराराजेश कुमार बाउरी को ब्लैक बोर्डविधाधर दलाल को एयर कंडीशनरसुकुमार बाउरी को बेल्टस्वप्न बाउरी बोतल…………………………………………..कुंडहित निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14आशा मिर्धा को कोटवंदना खां को बल्लेबाजरेखा घोष को गले की टाईशांति सोरेन को डीजल पंपसुभद्रा बाउरी को अंगूठी……………………………………………मौके पर आरओ सह अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी ने सभी प्रत्याशियों को बताया की आप लोग अपने आय व्यय का ब्योरा सही समय पर विभाग को उपलब्ध करवायेंगे. अगर कोई प्रत्याशी चुनाव का ब्यौरा उपलब्ध नहीं करवाता है तो उन पर कार्रवाई भी किया जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने अचार संहिता का पाठ पढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें