तोड़फोड़ मामले में अधीक्षक से पूछताछ संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रेल दुर्घटना के शिकार छात्र नंदन भारती की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों के द्वारा पिछले 28 सितंबर को इमरजेंसी वार्ड और मुख्य गेट पर तोड़फोड़ की थी. बाद में तोड़फोड़ करनेवाले अज्ञात छात्राें के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक की ओर से बरारी थाना में केस दर्ज कराया गया था. उसी केस के आईओ कामेश्वर सिंह ने शनिवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से पूछताछ की और केस के गवाह का नाम मांगा. अधीक्षक ने बताया कि आईओ के द्वारा जो भी जानकारी मांगी गयी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी. इसके अलावा चार गवाह का नाम मांगा गया, तो तोड़फोड़ के दौरान ड्यूटी पर तैनात चार सुरक्षा गार्ड का नाम भी गवाह के तौर पर दे दिया गया. जिन चार सुरक्षा गार्ड का नाम गवाह के रूप में दिया गया है, उनके नाम मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार और सिब्बल कुमार हैं. क्या था मामलाभागलपुर के इशाकचक आनंद कॉलोनी के लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाला मृतक छात्र नंदन भारती कंपीटिशन की तैयारी करता था. नंदन इग्नू यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रहा था. 28 सितंबर को वह बांका इग्नू सेंटर पर प्रैक्टिकल एक्जाम देने के लिए सुबह वाली बांका लोकल ट्रेन से जा रहा था. ट्रेन से नंदन का पैर फिसल गया और रेल ट्रैक पर गिर गया. ट्रेक पर गिरने के कारण उसका बायां पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया. इलाज के दौरान नंदन भारती की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने अस्पताल के मुख्य द्वारा से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हंगामा और तोड़फोड़ किया था. बाद में अधीक्षक ने अज्ञात छात्रों के खिलाफ 29 सितंबर को बरारी थाना में केस दर्ज कराया था.
BREAKING NEWS
तोड़फोड़ मामले में अधीक्षक से पूछताछ
तोड़फोड़ मामले में अधीक्षक से पूछताछ संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान रेल दुर्घटना के शिकार छात्र नंदन भारती की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों के द्वारा पिछले 28 सितंबर को इमरजेंसी वार्ड और मुख्य गेट पर तोड़फोड़ की थी. बाद में तोड़फोड़ करनेवाले अज्ञात छात्राें के खिलाफ अस्पताल अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement