पसराहा में युवक की गोली मार हत्याआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जफोटो है-18,19 एवं 20 मेंकैप्सन-विलाप करते परिजन, शव को ले जाते लोग, गांव में मातमी का दृश्यप्रतिनिधि, परबत्ता/पसराहा गोगरी अनुमंडल के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदेहरा गांव में शुक्रवार की रात कोलवारा पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी तेज नारायण मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. बंदेहरा गांव के गंगाराम यादव तथा राजेंद्र यादव के दरवाजे पर तेज नारायण मंडल को गोली मारी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पसराहा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही पोस्टमॉर्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों में आक्रोशपरिजनों ने घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही थाने जाकर मामले के संबंध में पता करने का प्रयास किया. परिजनों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश था कि पुलिस ने आनन-फानन में लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि पुलिस का कहना था कि तुरंत डाॅक्टरी सहायता उपलब्ध होने से बचने की संभावना अधिक होने के कारण यह कदम उठाया गया.अवैध संबंध में हत्या की आशंकाग्रामीणों का मानना है कि अवैध संबंध की जानकारी हो जाने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक शादीशुदा तथा चार बच्चों का पिता है. वह विगत कई वर्षों से बंदेहरा निवासी गंगाराम यादव, राजेंद्र यादव के यहां वाहन चालक की नौकरी करता था. तीन वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. तब से वह वाहन मालिक के घर पर ही रहता था.गांव में चल रहा था मेलाबंदेहरा गांव में विगत दो दिनों से काली पूजा का मेला चल रहा था. मेला के शोर गुल में लोगों को काफी देरतक घटना का पता ही नहीं चला. लेकिन पता लगने पर मेला में मातम छा गया और सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया.ग्रामीणों ने किया रोड जाम शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद जब पुलिस लाश को लेकर वापस गांव आयी तो परिजनों ने लाश को रखकर सड़क जाम कर दिया. वे घटना के जिम्मेदार लोगों की त्वरित गिरफ्तारी तथा मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस तथा स्थानीय लोगों के समझाने- बुझाने पर एक घंटे में जाम समाप्त कराया जा सका.मृतक के भाई ने कराया प्राथमिकी दर्जघटना को लेकर मृतक के भाई बाल कृष्ण मंडल ने पसराहा थाना में राजेंद्र यादव, गंगाराम यादव, पवन यादव समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.बेलदौर में बाइक सवार को मारी गोली, गंभीरबेलदौर. अज्ञात सड़क लुटेरों ने एक बाइक सवार को गोली मार कर शुक्रवार की देर रात सकरोहर गुदड़िया स्थान के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलावस्था में उसे तत्काल पीएचसी में भरती किया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मधेपुरा जिला के रतवाड़ा गांव निवासी पंकज मंडल अपने तीन सहयोगियों के साथ बाइक से बेलदौर काली मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए आ रहा था. पंकज बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था. बाइक उक्त स्थल के पास से जैसे ही गुजरी वैसे ही सड़क पर खड़े तीन लुटेरों ने बाइक को रोकने का इशारा दिया. बाइक नहीं रोकने से नाराज लुटेरों ने बाइक का पीछा करते हुए उसे पीछे से गोली मार दी. गोली पीछे बैठे पंकज मंडल के दायें पंजरा (पेट) में लगी. थानाध्यक्ष कपिलदेव कुमार ने बताया कि घायल पंकज बेहोशी अवस्था में था जिस वजह से उसका बयान नहीं लिया जा सका है.
पसराहा में युवक की गोली मार हत्या
पसराहा में युवक की गोली मार हत्याआक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जफोटो है-18,19 एवं 20 मेंकैप्सन-विलाप करते परिजन, शव को ले जाते लोग, गांव में मातमी का दृश्यप्रतिनिधि, परबत्ता/पसराहा गोगरी अनुमंडल के पसराहा थानाक्षेत्र अंतर्गत बंदेहरा गांव में शुक्रवार की रात कोलवारा पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी तेज नारायण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement