12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार को लेकर अधर में लटका पंचायत का विकास

प्रभार को लेकर अधर में लटका पंचायत का विकास चौथम. स्थानांतरित पूर्व पंचायत सचिवों द्वारा नये पदस्थापित पंचायत सचिवों को पंचायत का प्रभार नहीं सौंपे जाने से पंचायत का विकास कार्य ठप चल रहा है. वहीं प्रभार दिलाने में बीडीओ मंजु कुमारी कण कण द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जबकि पूर्व […]

प्रभार को लेकर अधर में लटका पंचायत का विकास चौथम. स्थानांतरित पूर्व पंचायत सचिवों द्वारा नये पदस्थापित पंचायत सचिवों को पंचायत का प्रभार नहीं सौंपे जाने से पंचायत का विकास कार्य ठप चल रहा है. वहीं प्रभार दिलाने में बीडीओ मंजु कुमारी कण कण द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जबकि पूर्व पंचायत सचिवों का स्थानांतरण दो माह पूर्व हो चुका है. प्रभार के चक्कर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का विवरण भी काफी दिनों से लंबित चल रहा है. वहीं पंचायत विकास से जुड़े 13 वीं, 14 वीं योजना, बीआरजीएफ योजना, चतुर्थ वित्तीय योजना लंबित दौर में चल रहा है. धूतौली मालपा के पंचायत मुखिया पूजा देवी, ठुठी पंचायत के मुखिया शोभा देवी एवं रोहियार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव ने बताया कि पूर्व के सचिव द्वारा प्रभार नहीं सौंपने के कारण पंचायत की सारी योजना अधर में अटका है. कहते हैं बीडीओ बीडीओ मंजु कुमारी कण कण ने बताया कि 13 पंचायत में पश्चिमी बौरण्य, पूर्वी बौरण्य, हरदिया, नीरपुर, चौथम सहित मध्य बौरण्य का प्रभार नये पंचायत सचिवों को सौंप दिया गया है. बांकी सात पंचायतों के पूर्व सचिवों को एक सप्ताह के अंदर प्रभार सौंपने का अल्टीमेटम दिया जा चुका है. प्रभार नहीं सौंपने की स्थिति में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें