पहले के विवाद के कारण रची थी हत्या की साजिश प्रतिनिधि, अमरपुर प्रमुख की हत्या करने की योजना बनाने वाले अपराधी अपने ही बुने जाल में फंस गये. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. बताते चलें कि जानकीपुर के कैलाश दास की पत्नी सरपंच पद पर काबिज हैं. इसके बाद भी उनके दोनों पुत्र एक वर्ष से आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे थे. इतना ही नहीं एक वर्ष पूर्व पवई हाट में एक मछली विक्रेता के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप भी दोनों पर लगा था. इसमें पुलिस ने सभी आराेपी को जेल भी भेजा था. लेकिन सरपंच के पुत्र को यह लगा कि प्रखंड प्रमुख मनोहर पंडित ने ही उनको गिरफ्तार कराया है. इसको लेकर लाखो दास ने अपने लोगों के साथ 12 तारीख की रात में प्रमुख मनोहर पंडित को मारने की योजना बनायी. हालांकि इस योजना को अमरपुर पुलिस ने विफल कर दिया. अब भी पुलिस इस बाबत बोलने से इंकार कर रही है. क्या है प्राथमिकी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने प्राथमिकी में कहा है कि हमलोग सशस्त्र बल के साथ पूजा को लेकर विधि संधारण के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में वापस लौटने के दौरान तीन मोटरसाइकिल पर नव युवक को देखा, जो तेज गति से मोटरसाइकिल चला रहे थे. पुलिस ने सभी लोगों को रोकने का प्रयास किया. इसमें अमरपुर के लाखो दास व भागलपुर जिले के प्रभु कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कहते हैं आमजन पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन दोनों गिरफ्तार अभियुक्त के बयान को प्राथमिकी में नहीं रखा. इस बात को लेकर अब क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस किसी खास को मदद पहुंचाने की तो योजना नहीं बना रही है.
BREAKING NEWS
पहले के विवाद के कारण रची थी हत्या की साजिश
पहले के विवाद के कारण रची थी हत्या की साजिश प्रतिनिधि, अमरपुर प्रमुख की हत्या करने की योजना बनाने वाले अपराधी अपने ही बुने जाल में फंस गये. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. बताते चलें कि जानकीपुर के कैलाश दास की पत्नी सरपंच पद पर काबिज हैं. इसके बाद भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement