नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू शहर में पूरे दिन लगा रहा जाम, परेशान हुए लोग फोटो है1 में- डाली में पूजन सामग्री खरीद कर ले जाती व्रती 2 में – अनानास से पटा बाजार 3 में- ईख खरीदते लोग 4 में- पूजन सामग्री खदीदते व्रती 5 में -पूजन साम्रगी खरीद कर जाते व्रती 6 में- डाला खरीदते लोग 7 में – फल खरीदते श्रद्धालु 8 में – नहाय खाय के लिए कद्दू खरीदते लोग 9 में – बाजार में जाम का नजारा10 में – ट्रैफिक नियम का पालन कराते जवान21 में- बाजार में भीड़ 22 में – चूल्हा बनाते व्रती प्रतिनिधि, खगड़िया लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो जायेगा. नहाय खाय से पहले शनिवार को शहर में श्रद्धालुओं व व्रतियों की भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक शहर में लोगों को चलना मुश्किल रहा. वहीं लोगों की सुरक्षा में लगे जवान लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने का निर्देश दे रहे थे. साथ ही जवानों द्वारा व्रतियों व श्रद्धालुओं को सहयोग किया जा रहा था. कहते हैं पंडित आचार्य पंडित विनोद ठाकुर ने बताया कि रविवार को नहाय खाय, सोमवार को खरना, मंगलवार को सांय कालीन अर्ध व बुधवार को प्रात: कालीन अर्ध दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि छठ पर्व में सूर्य देवता की पूजा उपासना की जाती है. उन्होंने बताया कि भगवान राम सीता व लक्ष्मण के साथ जब लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे तो षष्टी के डूबते सूर्य का सप्तमी तिथि को उगते सूर्य का अर्ध देकर संपूर्ण राज्य के कल्याण की कामना की थी. बढ़ी सूप व डलिया की मांग लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सुप एवं टोकरी कि मांग बढ़ गई है . टोकरी बनाने बाले कारीगर शेर निवासी राजेन्द्र दास ,कटिहार से सूप व डलीया का व्यवसाय करने आये राहुल कुमार ने बताया कि छठ पर्व को लेकर टोकरी कि मागं बढ़ने से हम लोगो कि अच्छी कमाई हो जाती है . वहीं उन्होंने बताया कि प्रति टोकरी 200 से 300 रूपये तक मिल जाते हैं. वहीं उन्होने बताया कि यहां से टोकरी का सप्लाय भागलपुर सहरसा मुंगेर बांका जिले के व्यापारी टोकरी खरीद कर ले जाते हैं. 35 से 40 रुपये में मिल रहा है सूप छठ पर्व का अनुष्ठान नये सूप से किया जाता है. जिस कारण सूप बनाने बाले कारीगर भी बीते कई दिनों से सूप के निर्माण में जूटे हुए हैं. सूप बनाने बाले कारीगर कैशोरी मल्लीक ,बुलबुल मल्लीक , दशरथ मल्लीक ने बताया कि छठ माई कि कृपा से हम लोगो को भी अच्छी कमाई हो जाती है. वही उन्होंने बताया कि 35 से 40 रुपया प्रती सूप बिक जाता है. जिससे हम लोगो को अच्छी कमाई हो जाती है .गंगा के घाटों पर लगी रही व्रतियों की भीड़ छठ महापर्व को लेकर गंगा के घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगी रही. व्रती आज से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व का अनुष्ठान आरंभ करेगी. नारियल हुआ महंगा छठ महापर्व को लेकर नारियल की मांग काफी तेज हो गयी है. व्रत के दौरान नारियल का विशेष महत्व है. प्रत्येक सूप में एक एक नारियल का होना अनिवार्य है. जिसके कारण नारियल की मांग काफी बढ़ गयी है. साथ ही मांग बढ़ने से नारियल के दाम भी बढ़ गये हैं. 60 से 70 रुपये जोड़ा तक मिल रहा है. कद्दू से पटा बाजार छठ महापर्व में के प्रथम दिन कद्दू की सब्जी खाने की प्रथा है. जिसकों लेकर बाजार में भरपुर मात्रा में व्यापारियों द्वारा कद्दू मंगाये गये हैं. जबकि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कद्दू का दाम भी कम है. 15 से 20 रुपये तक कद्दू बाजार में बिक रहे हैं. मिट्टी का बनाया गया चूल्हा छठ महापर्व में बनने वाले पूरी पकवान आदि के लिए गैस का इस्तेमाल नहीं होता है. व्रत करने वाले श्रद्धालु मिट्टी से बने चूल्हे पर ही पर्व का पूरी पकवान बनाते हैं. जिसको लेकर व्रतियों ने चूल्हा बनाना आरंभ कर दिया है. परमानंद पुर की व्रती विमल देवी ने बताया कि छठ महापर्व में साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है. इसलिए व्रत रखने वाले लोग व्रत के लिए बनने वाले पूरी पकवान के लिए मिट्टी के चूल्हे को उपयोग में लाते हैं. बाजार में लगी रही भीड़ छठ की खरीदारी के लिए शनिवार को बाजार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. राजेंद्र नगर सहित पूरा शहर छठ की खरीदारी करने आये लोगों से पटा रहा. शहर के सभी मार्गों में जाम की स्थिति बनी रही. लोग चलने की बजाय रेंगते नजर आ रहे थे. बीच बीच में रिक्शा, ठेला, वाहन आदि के आ जाने से जाम की स्थिति और भयानक हो जाती थी. बाजार आये लोग जल्दी में अपना काम निबटा कर जाम से निकलने के लिए प्रयास करते रहे. मूल्य एक नजर मेंसेब – 50 रुपये केला – 20 रुपये प्रति दर्जन संतरा – 25 रुपये अनानस – 20 रुपये प्रति पीस नारियल – 25 रुपये प्रति पीस टाव- 25 रुपये प्रति जोड़ाईख- 5 से 8 रुपये प्रति पीस कद्दू – 10 से 15 रुपये प्रति पीस डाला – 100 से 150 रुपये प्रति सूप – 40 रुपये प्रति पीस
नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू
नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू शहर में पूरे दिन लगा रहा जाम, परेशान हुए लोग फोटो है1 में- डाली में पूजन सामग्री खरीद कर ले जाती व्रती 2 में – अनानास से पटा बाजार 3 में- ईख खरीदते लोग 4 में- पूजन सामग्री खदीदते व्रती 5 में -पूजन साम्रगी खरीद कर जाते व्रती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement