छठ घाटों से लेकर सड़क तक सफाई में जुटी समितियां नगर प्रतिनिधि, दुमका स्वच्छता एवं पवित्रता का महान पर्व छठ आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. ऐसे में सभी घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर चल रहा है. घाटों के साथ-साथ घाट जाने वाली मुख्य मार्ग की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है. गढ्डे को भरा जा रहा है. आसपास में पड़ी गंदगी को हटाने का कार्य चल रहा है. घाटों के साथ नदियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा मयुराक्षी एवं पुसारो नदियों को सजाया-संवारा जा रहा है. विगत कई वर्षों से नदियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इसको ध्यान में रखते हुए पूजा समितियाें के साथ-साथ आमलोग भी सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. पुसारो नदी पूजा समिति के सदस्य गिरधारी झा ने बताया नदियों में लोगाें की विशेष आस्था होने के कारण लोगों का रूझान नदियों की तरफ हुआ है. यही कारण है कि अब नदियों में काफी भीड़ उमड़ रही है. ——————————कहते है लोग लोगों का नदियों के प्रति श्रद्धा है. अन्य घाटों की तरह यहां जगह को लेकर मारा-मारी भी नहीं होती है. यही कारण है अब लोग नदी की ओर रूख कर रहे हैं-दिलीप झायहां हर साल भीड़ बढ़ती जा रही है. सफाई के अलावा यहां महिलाआें की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है.-सरोज देवीमुख्य मार्ग में बहती नालियों का बहाव होने से काफी परेशानी होती है. शहर में जल निकासी के साथ-साथ रोशनी का भी उचित प्रबंध आवश्यक है.-संतोष कुमार
BREAKING NEWS
?? ????? ?? ???? ???? ?? ???? ??? ???? ????????
छठ घाटों से लेकर सड़क तक सफाई में जुटी समितियां नगर प्रतिनिधि, दुमका स्वच्छता एवं पवित्रता का महान पर्व छठ आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. ऐसे में सभी घाटों की साफ-सफाई युद्धस्तर पर चल रहा है. घाटों के साथ-साथ घाट जाने वाली मुख्य मार्ग की सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement