दिसंबर में गठित हो जायेगी भाजपा की मंडल कमेटीभाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर 15000 कार्यकर्ताओं को सौंपी जायेगी जिम्मेवारीसमय पर संपन्न होंगे संगठनात्मक चुनाव : रवींद्र रायसंगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की बैठक वरीय संवाददाता, रांची.संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें दिसंबर माह में मंडल स्तर पर नयी कमेटी गठित कर लेने का निर्णय लिया गया. इसके तहत मध्य दिसंबर तक नगरपालिका क्षेत्र के मंडलों के चुनाव कराये जायेंगे. वहीं पंचायत चुनाव के बाद दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक ग्रामीण क्षेत्रों के चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे. स्थानीय (बूथ समिति) से लेकर मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर तक के निर्विरोध संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराने को लेकर 15000 कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. इसको लेकर 19 नवंबर से 21 नवंबर तक जिलों में बैठक होगी. कुछ जगहों पर 23 और 24 नवंबर को भी बैठक होगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि पंचायत चुनाव के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि समय पर बूथों से लेकर प्रदेश स्तर तक के चुनाव संपन्न करा लिये जायेंगे. डॉ राय ने कहा कि वर्तमान कमेटी का काल संगठनात्मक दृष्टि से उपलब्धियों भरा रहा है. कार्यकर्ताओं के उत्साह से लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सफलता मिली. केंद्र और राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. वहीं, 42 लाख लोगों को जोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला सदस्यता प्रभारी, सत्यापन प्रभारी और चुनाव पदाधिकारी उपस्थित थे. संगठन ही सरकार का आधार : रघुवरबैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संगठन ही सरकार का आधार है. हमारी प्राथमिकता संगठन को मजबूती प्रदान करना है. भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्ति की नहीं है, बल्कि भाजपा को विश्व गुरु बनाना है. उन्होंने कहा सरकार हर स्तर पर कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए प्रयासरत है. सरकार गुड गवर्नेंंस के सोच के साथ आगे बढ़ रही है. बैठक में कौन-कौन थे मौजूदप्रदेश चुनाव प्रभारी सह विधायक राज सिन्हा, प्रदेश सदस्यता प्रभारी सह विधायक अनंत ओझा, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश, सीमा शर्मा, बालमुकुंद सहाय, ब्रजमोहन राम, विधायक अशोक भगत, सांसद सुनील कुमार सिंह, भूपन साहू, महेश पोद्दार, कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, गामा सिंह, मधुसूदन जारूहार, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, अरुण चंद्र गुप्ता, रविनाथ किशोर, ऊषा पांडेय, संजय सेठ, सत्यनारायण सिंह, जैलेंद्र कुमार, आदित्य साहू, परमा सिंह, रमाकांत महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दिसंबर में गठित हो जायेगी भाजपा की मंडल कमेटी
दिसंबर में गठित हो जायेगी भाजपा की मंडल कमेटीभाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर 15000 कार्यकर्ताओं को सौंपी जायेगी जिम्मेवारीसमय पर संपन्न होंगे संगठनात्मक चुनाव : रवींद्र रायसंगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की बैठक वरीय संवाददाता, रांची.संगठनात्मक चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें दिसंबर माह में मंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement