स्थापना दिवस समारोह आजहोगी कई नयी योजनाओं की शुरुआतमेन रोड से निकलेगा कार्निवालमुख्य समारोह फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में 3.30 बजे सेझारखंड आंदोलनकारी होंगे सम्मानित वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड का 16 वां स्थापना दिवस मुख्य समारोह 15 नवंबर को दिन के 3.30 बजे आरंभ होगा. रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास अध्यक्षता करेंगे. इस दिन मुख्यमंत्री कई योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे.साथ ही108 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. नव नियुक्त शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. छात्राओं के बीच टैबलेट का वितरण होगा. साथ ही कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की जायेगी. सीएम 15 योजनाओं का अॉनलाइन उदघाटन भी करेंगे. 2000 कलाकार सड़कों पर झूमते-नाचते जायेंगेस्थापना दिवस के मौके पर सैनिक मार्केट से मोरहाबादी मैदान तक दिन के 12 बजे से कार्निवाल का आयोजन किया गया है. इस दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों से आये दो हजार से अधिक कलाकार अपनी पारंपरिक वेश-भूषा में झूमते-नाचते जायेंगे. लोगों को सड़क पर ही राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. छउ, पाइका, अग्नि, फगुवा, संथाल, झूमर जैसे लोक नृत्य के कलाकार सड़कों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए गुजरेंगे. मांदर, ढोल और नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते-नाचते हुए स्थापना दिवस की खुशी मनायेंगे.15 नवंबर का कार्यक्रम9 बजे : भगवान बिरसा मुंडा की कोकर स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम9.30 बजे : बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण12 बजे : सैनिक मार्केट से मोरहाबादी मैदान तक कार्निवाल3.30 बजे : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आरंभ होगा3.42 बजे : ग्लाइडर से सभा स्थल पर फूलों की बारिश होगी3.45 बजे : मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का अॉनलाइन उदघाटन, पुस्तिका विमोचन, नियुक्ति पत्र वितरण, परिसंपत्तियों का वितरण व महत्वपूर्ण घोषणाएं. 4.25 बजे : मुख्यमंत्री का संबोधन4.40 बजे : राज्यपाल का संबोधन4.50 बजे : सचिव कला संस्कृति द्वारा धन्यवाद ज्ञापन4.55 बजे : पुलिस बैंड की प्रस्तुति 5.20 से 7.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम इन मोबाइल एप्लीकेशन का होगा उदघाटनएम संवाद,गारबेज मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम, क्राइम इनफॉरमेशन सिस्टम, ब्लड डोनर इनफॉरमेशन सिस्टम, प्लांटेशन मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम, नर्सरी मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम, क्राॅप इनफॉरमेशन सिस्टम, इंस्पेक्शन रिपोर्ट इनफॉरमेशन सिस्टम, झार सेवा-कर्मचारी सेवा प्लस, विधि पोर्टल, निबंधित व्यवसायियों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन, मैं भी पुलिस, मोबाइल बेस्ड पीजीआरएस, अॉनलाइन मैप सैंकशनिंग एप्लीकेशनग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं का उदघाटनओरमांझी ग्रामीण जलापूर्ति योजना(रांची), चुंबा ग्रामीण जलापूर्ति योजना(रामगढ़), बेंगाबाद ग्रामीण जलापूर्ति योजना(गिरिडीह), गोमिया जलापूर्ति योजना(बोकारो), मानगो जलापूर्ति योजना विस्तारीरकरण का शिलान्यासनयी योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री जन वन योजना का शुभारंभ एवं पुस्तिका का विमोचन, सिकल सेल एनिमिया की स्क्रीनिंग तथा राज्य के पांच पीएचसी में टेलीमेडिसीन योजना का शुभारंभ, मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, ग्रामीण महिलाओं को दुधारू गाय वितरण योजना, केंदू पत्ता से संबंधित नयी नीति, एसीबी के कार्यारंभ की घोषणा, राज्य में एसी डीलक्स बस सेवा की घोषणापुरस्कार व सम्मानझारखंड वनांचल आंदोलनकारियों में पांच को सांकेतिक रूप से सम्मान, प्रशस्ति पत्र व पेंशन योजना का शुभारंभ, उत्कृष्ट सेवा के लिए चिकित्सकों, एएनएम व सहिया को सम्मान,सभी वन प्रमंडल में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले तीन ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण समितियां को पुरस्कार, मत्स्य कृषकों,खेलकूद की टीम, आपदा बचाव, कला संस्कृति, एसएचजी,आंगनबाड़ी सेविकाओं, उड़ान के छह विजेता प्रतिभागी, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. नियुक्ति पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण नवनियुक्त चिकित्सकों व शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क टैब वितरण, विद्यालय किट,सोलर लैंप का वितरण किया जायेगा. निशक्तों को बीच उपकरण, एसएचजी को एक-एक लाख रुपये का अनुदान, प्रशिक्षित बेरोजगारों को दो-दो लाख का उकरण, वनाधिकार पट्टा, आंगनबाड़ी सेविकाओं को साइकिल, डिजिटल वेग मशीन, गोदाम प्रबंधकों के बीच टैबलेट का वितरण होगा. \\\\B
BREAKING NEWS
स्थापना दिवस समारोह आज
स्थापना दिवस समारोह आजहोगी कई नयी योजनाओं की शुरुआतमेन रोड से निकलेगा कार्निवालमुख्य समारोह फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में 3.30 बजे सेझारखंड आंदोलनकारी होंगे सम्मानित वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड का 16 वां स्थापना दिवस मुख्य समारोह 15 नवंबर को दिन के 3.30 बजे आरंभ होगा. रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यपाल द्रौपदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement