7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल फोटो- 16 रोते बिलखते परिजन कटिहार. शराब व्यवसायी शंभू नायक की गोली मारने की खबर फैलते ही शराब व्यवसायियों में हड़कंप सा मच गया. शराब व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचना आरंभ किया और अस्पताल में हंगामा होने की आसार दिखने लगा. इधर घटना की खबर सुनते ही पत्नी लक्ष्मी […]

परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल फोटो- 16 रोते बिलखते परिजन कटिहार. शराब व्यवसायी शंभू नायक की गोली मारने की खबर फैलते ही शराब व्यवसायियों में हड़कंप सा मच गया. शराब व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचना आरंभ किया और अस्पताल में हंगामा होने की आसार दिखने लगा. इधर घटना की खबर सुनते ही पत्नी लक्ष्मी अपने अन्य परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां अपने पति के शव पर दहाड़ मारकर रोने लगी. -पिता के शव को देखकर रो रहे थे बच्चेदेर रात शव को पोस्टमार्टम करा जब पुलिस प्रशासन ने शव को घर पर लाया तो उसके बच्चे अपने पिता के शव को देखकर रोने लगा. मृतक श्ंाभू नायक को सबसे बड़ी पुत्री निसिद्धि (11 वर्ष) साक्षी कुमारी (आठ) व मोहित (सात) वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. पुत्र मोहित को तो उतनी समझ नहीं थी. घर के सभी सदस्य रो रहे थे तो वह भी रो रहा था लेकिन निसिद्धि अपने पिता के शव पर काफी रो रही थी. मृतक की पत्नी बार बार अचेत हो रही थी. वहीं मृतक के भाई की भी स्थिति खराब थी किसी भी अपने हिमायती को देखता उसके सर पर कंधे रखकर रोने लगता. -मासूम ने दिया अपने पिता को आगमासूम मोहित जिसे कुछ खबर नहीं वह अपने पिता को आग दिया. मोहित को जब घाट पर विधि से आग दिलवाया जा रहा था तो वह अपने पिता को आग नहीं देना चाह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें