डेंगू मरीज को ले अन्यत्र चले गये परिजन चिकित्सक संग हुए विवाद के बाद गुपचुप तरीके से छोड़ा डीएमसीएचदरभंगा. डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों द्वारा शनिवार को डेंगू पीड़ित मरीज को लेकर अन्यत्र चले जाने की बात सामने आयी है. 13 नवंबर को चिकित्सकाें से मारपीट के बाद वे लोग दूसरे जगह चले गये. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरीज का इलाज एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. बता दें कि मधुबनी जिले के अड़ेर निवासी मरीज प्रीति झा के पति काशीनाथ झा का भतीजा आशीष झा तथा चिकित्सकों के बीच फॉलोअप को लेकर तीखी नोक झोंक हुई थी. मामला मारपीट तक पहुंच गया. मुख्य सचिव के कहने पर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने पहुंचकर मामला शांत कराया. दोनों ओर से एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया. बताया जाता है कि घटना के बाद मरीज के परिजन डरे सहमे थे. गौरतलब है कि डीएमसीएच मेें आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है. कई बार तो बात हड़ताल तक पहुंच जाता है. इसका खामियाजा गरीब व इलाजरत मरीजों को भुगतना पड़ता है. सामर्थ्यवान मरीज तो अपना इलाज निजी क्लिनिक में करवा लेते हैं लेकिन दूर दराज से आनेवाले गरीब मरीजों का तो सहारा ही छिन जाता है. उत्तर बिहार का सबसे बड़ा चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच ही है. घटना के बाद कुछ समय तो अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो जाता है. लेकिन समय बीतते ही अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन इससे नजर फेर लेती है.
डेंगू मरीज को ले अन्यत्र चले गये परिजन
डेंगू मरीज को ले अन्यत्र चले गये परिजन चिकित्सक संग हुए विवाद के बाद गुपचुप तरीके से छोड़ा डीएमसीएचदरभंगा. डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों द्वारा शनिवार को डेंगू पीड़ित मरीज को लेकर अन्यत्र चले जाने की बात सामने आयी है. 13 नवंबर को चिकित्सकाें से मारपीट के बाद वे लोग दूसरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement