11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंजर जोन में हैं कई घाट

डेंजर जोन में हैं कई घाट -कीचड़, गंदे पानी व दलदल से होगी परेशान फोटो नं. 4,5,6,7 कैप्सन-छठ घाटों की बदहाल स्थिति बयां करती तसवीर.प्रतिनिधि, कटिहारछठ घाटों की सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं हो सकी है. जबकि रविवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. छठ घाटों की तेजी […]

डेंजर जोन में हैं कई घाट -कीचड़, गंदे पानी व दलदल से होगी परेशान फोटो नं. 4,5,6,7 कैप्सन-छठ घाटों की बदहाल स्थिति बयां करती तसवीर.प्रतिनिधि, कटिहारछठ घाटों की सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं हो सकी है. जबकि रविवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो जायेगा. छठ घाटों की तेजी से सफाई व्यवस्था नहीं होने से श्रद्धालुओं व छठ वतियों में चिंता सताने लगी है कि कही छठ में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. हालांकि कुछ घाटों पर नगर निगम की ओर से घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है, लेकिन पानी काफी गंदा होने की वजह से छठ वतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जबकि कई छठ घाटों पर दलदल की स्थिति है, अधिकांश घाट पर भारी कीचड़ है. उसकी तरफ अब तक किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि कीचड़ को हटाने के लिए बालू गिराने से कीचड़ से मुक्ति मिल सकती है. लेकिन इसके लिए निगम प्रशासन को तेजी से काम करना होगा. लाइटिंग आदि की व्यवस्था तो अभी कही भी शुरू नहीं किया गया है. -मां कालीबाड़ी छठ घाटनगर के तेजा टोला एवं विद्यानगर के मध्य स्थित मां कालीबाड़ी छठ घाट जहां शांति समिति द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस छठ घाट में खासकर तेजा टोला, विद्यानगर, बधवा बाड़ी, बंगाली पाड़ा एवं रेलवे क्षेत्र लंगड़ा बागान से भारी संख्या में श्रद्धालुगण छठ पूजा के लिए एकत्र होते हैं. इस घाट की तैयारी स्थानीय लोगों एवं शांति समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी स्तर से साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है. जबकि शांति समिति के संजीत सिंह एवं दीपक कुमार ने बताया कि निगम एवं वार्ड पार्षद से आग्रह करने के बावजूद किसी प्रकार की साफ-सफाई में सहायता नहीं किया है. सारा खर्च चंदा के आधार पर किया जा रहा है. जबकि पानी की सफाई आवश्यक है. -सार्वजनिक छठ घाट तेजा टोलायह छठ घाट निगम की मदद से स्थानीय श्रद्धालुओं ने पोखर खोद कर छठ घाट का निर्माण कराया है, जिसमें पंप सेट से पानी भर कर आयोजन किया जाता है. इस मामले में अमित शर्मा उर्फ गुड्डू, अनूप शर्मा एवं कैलाश शर्मा आदि ने बताया कि निगम से पोखर निर्माण जरूर कराया गया है, लेकिन सजाने के अलावा अन्य खर्च स्थानीय श्रद्धालुओं की मदद से किया जा रहा है. यहां भारी संख्या में छठ व्रतियों का जुटान होता है. -महानंदा छठ घाट यह छठ घाट महानंदा विभाग द्वारा निर्मित पोखर में आयोजित किया जाता है. विगत कई वर्षों से यहां छठ पूजा का आयोजन किया गया है. इस घाट पर खासकर महानंदा विभाग के कर्मियों एवं आसपास के मुहल्ले के श्रद्धालुओं द्वारा छठ पूजा किया जाता है. लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से घाट की सफाई, पानी की साफ-सफाई आदि नहीं की गयी है. श्रद्धालुगण साफ-सफाई के मामले को लेकर चिंतित ही नहीं आक्रोशित भी हैं. हालांकि महज किनारे से थोड़ी दूर का जंगल झाम हटा दिया गया है. -बुद्धूचक छठ घाट की स्थितिकारी कोशी नदी में यह छठ घाट अवस्थित है. जहां बुद्धू चक मुहल्ला, पीएनटी चौक स्थित आस पास के मुहल्ले के छठ व्रती एवं श्रद्धालुगण भारी संख्या में छठ पूजा करते हैं. लेकिन नदी के पानी में भरे जंगल, जलकुंभी आदि की साफ-सफाई अभी तक नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं में निराशा है. भूले ही थोड़ा-थोड़ा जंगल हटा जरूर दिया गया है. छठ घाट पहुंचने तक रास्ता भी जलमय है. लोगों ने पानी में घूस कर आना-जाना करने को मजबूर हैं. कभी इस घाट पर छठ व्रतियों के लिए काफी सुविधा जनक घाट हुआ करता था. जिसकी वजह से भारी संख्या में लोग एकत्र होते थे. लेकिन आज घाट की स्थिति बदतर बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें