17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक

छठ को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक-बाजार क्षेत्र के फुटपाथ पर सजी छठ की दुकानें संवाददाता, भागलपुर महापर्व छठ को लेकर बाजार सज चुका है. कीमत बढ़ने के भय से शनिवार को ही व्रतियों ने खरीदारी शुरू कर दी. इस बार फल, सूप, डलिया व कुछेक पूजन सामग्री के दाम 10 फीसदी तक बढ़ गये […]

छठ को लेकर बाजार में बढ़ी रौनक-बाजार क्षेत्र के फुटपाथ पर सजी छठ की दुकानें संवाददाता, भागलपुर महापर्व छठ को लेकर बाजार सज चुका है. कीमत बढ़ने के भय से शनिवार को ही व्रतियों ने खरीदारी शुरू कर दी. इस बार फल, सूप, डलिया व कुछेक पूजन सामग्री के दाम 10 फीसदी तक बढ़ गये हैं. इतना ही नहीं अब तक प्रति पीस नारियल के दाम पांच से 10 रुपये बढ़ गये हैं. सूप बेचने वाली आशा देवी ने बताया इस बार सूप व डलिया के दाम 10 से 15 फीसदी दाम बढ़ गये हैं. पिछले बार जिस सूप के दाम 50 से 70 रुपये जोड़ा था उसका दाम 60 से 80 रुपये जोड़ा हो गया है. इसी प्रकार डलिया के दाम में 20 रुपये प्रति पीस बढ़ गया है. पूजन सामग्री विक्रेता राम लखन ने बताया कि पूजन के कुछ सामान जैसे सुपारी के दाम बढ़े हैं. कवरंगा, पनियाला, अदरक, हल्दी, आंवला, सुथनी आदि के दाम पहले वाला ही है. फल व्यवसायी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि फल में केवल अमरूद व केला के दाम बढ़े हैं. सभी फल के दाम पहले वाला ही है. सूती साड़ी व लहठी की बिक्री बढ़ीकपड़ा कारोबारी विवेक केडिया ने बताया छठ को लेकर सूती साड़ी बिक्री बढ़ी है. अभी महिलाएं खासकर प्रिंट वर्क साड़ी, बंगाली तांत साड़ी, सुपरनेट साड़ी, जो सूती में होते हैं की खूब बिक्री हो रही है. इसके अलावा श्रृंगार दुकानों में लहठी की बिक्री बढ़ी है. बुलिया मनिहार ने बताया कि छठ को लेकर उनकी दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बढ़ने लगी है. महिलाएं लाल कलर में विभिन्न डिजाइन की लहठी पसंद कर रही है. कई महिलाएं हरे रंग की लहठी व चूड़ी पसंद कर रही है. छठ पूजन सामान दामसूप 60 से 80 रुपये जोड़ाडलिया 100से 140 रुपये पीसअदरक गाछ दो रुपये पीसहल्दी गाछ दो रुपये पीससुथनी 10 रुपये प्रति सौ ग्रामशकरकंद 10 रुपये पाव घघरा बीज 10 रुपये सौ ग्रामकूसी मटर 12 रुपये सौ ग्राम पसरौटा दो रुपये पुड़ियापनियाला दो रुपये पीसआंवला दो रुपये पीसकवरंगा दो रुपये पीसअल्ता पत्ता पांच रुपये बंडल बद्धी एक से पांच रुपये पीस सिंदूर 10 रुपये भरीटाभ 30 से 40 रुपये जोड़ा ईख 10-15 रुपये प्रति डंडा नारियल 40से 80 रुपये जोड़ामेवा 12 से 15 रुपये सौ ग्रामकेला 15 से40 रुपये दर्जनसेब 60-80 रुपये किलोनारंगी 40-50 रुपये किलोअनार 100 से 120 रुपये किलोमौसमी 40-50 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें