कव्वाली में रात भर झूमते रहे दर्शकगजलों की धुन पर रात भर झूमते और थिरकते रहे श्रोताकाली मेला में एक तरफ कव्वाली तो दूसरी तरफ दंगल की मची रही धूमतरह-तरह के झूले सहित सर्कस व चित्रहार भी लोगों ने लिया मजासतरकटैयापंचगछिया रेलवे स्टेशन के आर-पार दोनों तरफ दीपावली के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय काली पूजा मेला में पश्चिमी तरफ कव्वाली तो पूर्वी तरफ दंगल की धूम रही. मां काली मैदान में लगे मेला में मुजफ्फरपुर से कव्वाली प्रस्तुत करने आयी अंजुम अदा व दिलवर शावरी ने शनिवार की रात दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कव्वाली की ताल पर लोग ताली बजाते रहे, थिरकते रहे और वाह-वाह कर कलाकारों का हौंसला आफजायी करते रहे. एक से बढ कर एक गजल, कव्वाली, फिल्म व भोजपुरी गीतों का दर्शकों ने लुत्फ उठाया. अंजुम अदा की गजल प्यार तेरा भुला ना पाऊंगा, मैं परदेशी लौटकर आऊंगा पर दर्शकों की तालियां थमने का नाम नहीं ले रही थी. उधर मवेशी हाट खादिपुर मेला में कई राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने कुश्ती में अपने दावं-पेच का प्रदर्शन कर तालियां बटोरी. एक ही जगह रेलवे लाइन के आर-पार दो काली मेला लगने से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे. इस मेला में मौत का कुुआं, रामझूला व सर्कस आकर्षण का केंद्र बना रहा. नाच, चित्रहार, जादुगर का खेल देखने व कई तरह के झूले मेले की रौनक हैं. वहीं उंचाई से बंधी रस्सी पर चलती लड़की को देखने वालों की भीड़ लग रही है. मेले की विधि व्यवस्था को लेकर मेला कमेटी के अलावे पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त बना रहा. मेला का जायजा लेने स्वयं डीएसपी भी पहुंचे और बिहरा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मुखिया पिंटु कुमार व डीलर जवाहर यादव ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी के अलावे स्वयंसेवकों की भी ड्यूटी लगायी गयी है.फोटो-मेला 1- कव्वाली गाती अंजुम अदा फोटो- मेला 2- ऊंचाई से बंधी रस्सी पर चलती लड़की फोटो- मेला 2- मेला देखने आये लोगों की लगी रही भीड़
कव्वाली में रात भर झूमते रहे दर्शक
कव्वाली में रात भर झूमते रहे दर्शकगजलों की धुन पर रात भर झूमते और थिरकते रहे श्रोताकाली मेला में एक तरफ कव्वाली तो दूसरी तरफ दंगल की मची रही धूमतरह-तरह के झूले सहित सर्कस व चित्रहार भी लोगों ने लिया मजासतरकटैयापंचगछिया रेलवे स्टेशन के आर-पार दोनों तरफ दीपावली के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement