पेज एक के लिए::::: ब्रह्मपुर में किराना व्यवसायी के घर से पांच लाख की लूट नकदी व जेवरात सहित पांच लाख से ज्यादा की लूट चाकू के प्रहार से किया दो परिजनों को जख्मी दहशत फैलाने के लिए किया बम विस्फोट फोटो. 11परिचय. घर में बिखरे सामान दिखाते पीड़ित.प्रतिनिधि, कमतौल, दरभंगा कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के हाट के समीप शुक्रवार की देर रात डकैतों ने किराना व्यवसायी के घर भीषण डकैती की. डेढ़ लाख नकद, जेवरात समेत पांच लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने इस दौरान बमबाजी भी की, जिसमें परिवार का एक सदस्य जख्मी हो गया. वहीं दूसरे को चाकू मार घायल कर दिया. 15-20 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हाफ पैंट, कच्छा, बनियान, बंडी, लुंगी पहन रखा था. साथ ही मुंह पर पाउडर और कालिख लगा रखा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से मामले के बाबत जानकारी लेने के साथ ही घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार 13 नवंबर की आधी रात अचानक अपराधियों ने किसान सह किराना करोबारी चंदेश्वर साह के यहां धावा बोल दिया. सभी हथियार से लैस थे. आधा घंटा से ज्यादा समय तक उनके मकान के चार कमरों में जमकर लूटपाट की. शीशम का डंडा, टेंगारी तथा चाकू से लैस अपराधियों ने इस दौरान पांच लाख से ज्यादा की संपत्ति लूट ली. अपराधियों ने परिजनों के साथ मारपीट भी की. दहशत फैलाने के लिए चार-पांच बम भी फोड़े़ चाकू के प्रहार से गृहस्वामी के परिजन अजय कुमार को जख्मी कर दिया. वहीं बम के प्रहार से रंजीत कुमार जख्मी हो गये़ घटना की सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार झा, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राशीद परवेज घटना स्थल पर पहुंचे़ गृहस्वामी से जानकारी लेने के बाद मामले की पड़ताल में जुट गये़ बताया जाता है कि डकैती की घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों ने सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के सनहपुर पावर सब स्टेशन में कर्मियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी किया़ बिजली गुल होने के बाद घटना को अंजाम दिया़ गृहस्वामी रामचंद्र साह, मोती साह, आशा देवी के अनुसार अन्य दिनों की तरह परिजन शुक्रवार की रात भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे़ रात 12 बजे के करीब छत के रास्ते से अपराधी आंगन में घुस आये़ कमरे का दरवाजा खुलवाकर पहने हुए जेवर की मांग करने लगे़ हथियार के बल पर चुप रहने को विवश किया़ विरोध करने पर मारपीट करने लगे. इसके बाद टेंगारी और खंती से बारी-बारी से सभी आलमीरा को तोड़ डाला़ जहां जो मिला लेकर चलते बने़
पेज एक के लिए::::: ब्रह्मपुर में किराना व्यवसायी के घर से पांच लाख की लूट
पेज एक के लिए::::: ब्रह्मपुर में किराना व्यवसायी के घर से पांच लाख की लूट नकदी व जेवरात सहित पांच लाख से ज्यादा की लूट चाकू के प्रहार से किया दो परिजनों को जख्मी दहशत फैलाने के लिए किया बम विस्फोट फोटो. 11परिचय. घर में बिखरे सामान दिखाते पीड़ित.प्रतिनिधि, कमतौल, दरभंगा कमतौल थाना क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement