भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार में बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को कच्चे बांस का सूप, सूपती, डलिया व डाला के साथ साथ सूती धोती, साड़ी की खरीदारी की. इन चीजों की खरीदारी खरना के दिन तक होगी. उलटा पुल के नीचे बड़ी संख्या में सूप व डलिया की दुकानें सजी हैं.
यहां 80 रुपये जोड़ा से लेकर 100 रुपये तक में सूप बिक रहा है. डलिया 120 रुपये से लेकर 150 रुपये तक, डाला 120 रुपये से लेकर 140 रुपये और सूपती 60 रुपये प्रति जोड़ा बिका. पिछले साल की तुलना में इस साल सूप, सूपती, डाला व डलिया की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सूप, डलिया बेचनेवाले दुकानदारों की मानें, तो पूरे भागलपुर में लगभग एक करोड़ के सूप डलिया का कारोबार होता है.
आम की लकड़ी का भी मोल
छठ पूजा में व्रतधारी खरना का पकवान आम की लकड़ी पर बनता है. बाजार में लकड़ी बेचने वाले अमोद यादव और रिंकू ने बताया कि छठ पूजा के दौरान आम की लकड़ी का भाव बढ़ जाता है. चार किलोग्राम का बंडल 50 से लेकर 100 रुपये तक में बिकता है.
सूप डलिया काे सजाने का कारोबार भी लाखों का
छठ पर्व में सूप, डलिया, डाला को मालाकार के यहां कागज से बंधवा कर व रंग-रोगन कर सजाने का भी प्रचलन है. नाथनगर के राजेंद्र मालाकार का पूरा परिवार रात-दिन सूप सजाने के काम में लगा है. उनकी पुत्री शारदा देवी, पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि इस बार सूप सजाने का 10-15 रुपये, डलिया 25-30 रुपया, डाला 10-15 रुपया और सूपती आठ से दस रुपये में सजायी जा रही है. स्पेशल फुदना वाला सूप बनवाने का 30-40 रुपया लगता है. पूरे भागलपुर में सूप डाला सजाने में लाखों रुपये का काम होता है.
चार से पांच करोड़ की बिकेगी धोती-साड़ी
छठ पूजा में महिला व्रती सूती साड़ी व पुरुष व्रती धोती का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा लोग डाला बांधने वाला नया सूती कपड़ा आदि की भी खरीदारी करते हैं. बाजार में सूती साड़ी 200 रुपये से लेकर 600 रुपये तक में बिक रही है. कपड़ा व्यवसायियों ने बताया कि छठ पूजा पर चार से पांच करोड़ रुपये की धोती साड़ी की बिक्री होगी.