बेंगाबाद : मधुपुर मुख्य मार्ग के झलकडीहा दशहरा मेला मैदान के पास एक पेड़ में अज्ञात युवक का शव लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
शव के समीप एक टेंपो खड़ा मिला है, जिसका नंबर जेएच 15 एच 7520 है. लाश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था कुछ लोग इसे अत्महत्या बता रहे थे तो कुछ हत्या. इस संबंध में बेंगाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.