10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी देश की साख पर लगा रहे बट्टा : विजय चौधरी

अपने देश में पहल की होती, तो असहिष्णुता मामले पर देश के बाहर नहीं देनी पड़ती सफाई पटना : जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से देश में असहिष्णु माहौल बनाने का मुद्दा उठा और गरमाया, वह वास्‍तव में पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना. विशेष […]

अपने देश में पहल की होती, तो असहिष्णुता मामले पर देश के बाहर नहीं देनी पड़ती सफाई
पटना : जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों जिस तरह से देश में असहिष्णु माहौल बनाने का मुद्दा उठा और गरमाया, वह वास्‍तव में पूरे देश के लिए चिंता का विषय बना.
विशेष रूप से कुछ घटनाएं जैसे गोमांस पर हुए विवाद, लेखक की हत्‍या या दादरी प्रकरण, इन सभी ने जनमानस को आंदोलित कर दिया. इसके प्रगटीकरण की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ती गयी और फिर साहित्यकारों व लेखकों ने अपने साहित्यिक अकादमी पुरस्‍कार, पद्म पुरस्कार या फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने अपने पुरस्‍कार लौटाकर इस माहौल के विरुद्ध अपना विरोध जताया.
यह समय था, जब केन्‍द्र सरकार को इस मामले की गंभीरता समझकर इस संबंध में सरकार की मंशा साफ करनी थी और देशवासियों को उन्हें सहिष्णुता बरकरार रखने के प्रति आशवस्त करना चाहिये था, लेकिन् केंद्र सरकार ने इस मामले को बिल्कुल हल्‍के से लिया और इसके प्रतिनिधिगण व भाजपा के नेतागण ने तो साहित्यकारों व कलाकारों की मंशा पर ही सवाल खड़े किये और उनका मजाक उड़ाया.
प्रधानमंत्री ने खुद इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्‍पी साधकर लोगों में व्‍याप्‍त चिंता व परेशानी को बढ़ाने काकाम किया.पीएम के विदेश दौरे के क्रम में यह साफ हो गया है कि देश में बढ़ती असहिष्णुता का मुद्दा दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. लंदन में वे सफाई दे रहे हैं कि भारत में सहिष्णु का माहौल बना रहेगा. पहले अगर वे अपने देश में ही इस दिशा में पहल करते और इस तरह के असहिष्णुता का वातावरण फैलाने वाले के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करते तो उन्हें देश के अंदरुनी मामले की सफाई विदेश में नहीं देनी पड़ती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें