फुलवारीशरीफ : गौरीचक थाना के गोबर बिगहा गांव में मिनी गन फैक्टरी पकड़ी गयी़ पुलिस ने यहां से दो देशी कट्टा व एक अर्धनिर्मित दो नाली बंदूक समेत काफी संख्या में हथियार बनाये जाने का सामान बरामद किया़ हत्या, आर्म्स एक्ट , मारपीट व रंगदारी के फरार आरोपित रंजीत यादव के घर छापेमारी के दौरान हथियार बना कर बेचनेवाले गिरोह का खुलासा किया़ हालांकि, मौके से सरगना रंजीत यादव भागने में कामयाब हो गया़ घर से उसकी पत्नी अनीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़
थानेदार संतोष कुमार ने बताया की पूर्व में आर्म्स एक्ट का फरार आरोपित रंजीत यादव के गोबर बिगहा गांव में उसकी तलाश में छापेमारी करने गयी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी़ पुलिस टीम के आने की भनक पाकर रंजीत यादव मौके का फायदा उठा कर भागने में कामयाब रहा़
पुलिस टीम ने जब उसके घर की तलाशी ली तो दो देशी कट्टा ,एक अर्धनिर्मित दोनाली बंदूक व हथियार बनाने का सामान और औजार बरामद किया़ मौके से आरोपित की पत्नी अनीता देवी को गिरफ्तार किया गया. थानेदार संतोष कुमार ने बताया की पति- पत्नी मिल कर अवैध हथियार बनाकर बेचते थे.
आरोपित पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार है. उसके ऊपर हत्या व रंगदारी के कई मामले दर्ज है़ पुलिस उसकी तलाश में सघन छापेमारी कर रही है़