9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं घाट, तो कहीं बैरिकेडिंग अधूरी

छठपूजा में तीन दिन शेष, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के स्तर पर भी कई काम लंबित पटना : अब भी शहर के छठ घाटों पर काम अधूरे पड़े हुए हैं. छठ के पहले अर्घ में अब तीन दिनों का ही समय बचा है. लेकिन, न तो अभी घाटों का काम पूरा हुआ है और न ही […]

छठपूजा में तीन दिन शेष, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के स्तर पर भी कई काम लंबित
पटना : अब भी शहर के छठ घाटों पर काम अधूरे पड़े हुए हैं. छठ के पहले अर्घ में अब तीन दिनों का ही समय बचा है. लेकिन, न तो अभी घाटों का काम पूरा हुआ है और न ही बैरिकेडिंग हो सकी है.
बिजली पहुंचाने की पहल अब तक नहीं शुरू हुई है. इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं के स्तर पर भी काम लंबित है. वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने छठ घाटों को दुरुस्त करने के कई निर्देश जारी किये. कई मीटिंग की. लेकिन, जब तीन दिन शेष बचे हैं, तो भी ज्यादातर काम आकार नहीं ले सके हैं. प्रभात खबर छठ घाटों के हालात की पड़ताल कर रहा है. छठ घाटों की स्थिति पर पड़ताल की पहली कड़ी में हमने बुडको को सौंपे गये छठ घाटों पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. आज नगर निगम को सौंपे गये घाटों पर एक नजर डाल रहे हैं.
नगर निगम को महेंद्रू से दीदारगंज तक घाट को तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया था. इसमें सभी घाटों और पहुंच पथों को दुरुस्त करने से लेकर बैरिकेडिंग का निर्माण शामिल था. प्रभात खबर ने बोट के जरिये गंगा नदी की तरफ से इन घाटों का जायजा लिया.
कदम घाट : बिखरी पड़ी है गंदगी
कदम घाट पर बैरिकेडिंग तो हुई है. लेकिन, घाट पर गंदगी बिखरी पड़ी है. शुक्रवार को पानी को निकट लाने के लिए बालू की बोरियां डाली गयी है. लेकिन, अभी तक निगम की ओर से कचरे को नहीं हटाया गया है. यहां पर रहनेवाले लड़कों की ओर से पूजा सामग्री की गंदगी को घाट पर ही जलाया जा रहा है.
लॉ कॉलेज घाट : मिट्टी से हो गयी फिसलन
लॉ कॉलेज के घाट पर अच्छा स्पेस है. अभी तक इस घाट पर बैरिकेडिंग ही हो रही है. घाट को पूरी तरह नहीं बनाया गया है. अभी भी कई जगह पर मिट्टी रखी हुई है, जिसमें फिसलन हो गयी है. इसे कल तक पूरा हाेने की संभावना जतायी गयी है.
घघा घाट : बांस अब भी पड़े हैं घाट पर
इस घाट पर अभी भी बैरिकेडिंग अधूरी पड़ी हुई है. यहां काम की गति धीमी होने के कारण यह हाल है कि बांस अभी घाट पर ही पड़े हुए हैं. घाट पूरा नहीं बन सका है.
बालू घाट व गुलबी घाट : काम की गति धीमी
बालू घाट पर बैरिकेडिंग की काम चल रही है. यह स्थिति काम की गति धीमी होने के कारण हुई है. एक दिन के बाद ही यहां बैरिकेडिंग पूरी होगी. बिजली का काम तो दोनों घाटों पर शुरू भी ही नहीं हो सकी है.
बीएनआर घाट : अभी और लगेंगे दो दिन
यहां घाट का निर्माण कार्य चल रहा है. घाट बनाने में दाे दिन और लग सकते हैं. मजदूरों की कमी हुई, तो काम लंबा भी खींच सकता है.
रोशन घाट : बिजली का काम शुरू भी नहीं
इस घाट का भी वही हाल है. बैरिकेडिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन, घाट का काम अभी जारी है. इस घाट पर भी बिजली का काम शुरू नहीं हो सकी है.
चौधरी टोला घाट : लंबा हिस्सा अब भी खाली
यहां बैरिकेडिंग का काम अभी बाकी है. थोड़ा-सा काम खत्म हुआ है. लेकिन, बहुत लंबा हिस्सा अभी भी खाली पड़ा हुआ है. इसे पूरा करने में एक दिन का समय लग सकता है.
पथरी घाट : घाट को सीढ़ीनुमा बनाना मुश्किल
यहां घाट का काम अभी जारी है. मजदूरों की अच्छी खासी संख्या काम को पूरा करने में लगी है. इसके बावजूद घाट को सीढ़ीनुमा बनाना मुश्किल है. बिजली उपलब्धता की काम दो दिन बाद शुरू होगी.
कोयला घाट : मजदूरों की संख्या बहुत कम
यह घाट लंबा है. लेकिन, इसमें घाट बनाने का काम नहीं पूरा हो सका है. मजदूरों की बहुत कम संख्या इस घाट पर है. इससे समय ज्यादा लग सकता है.
मनेर : घाटों की हालत खराब
मनेर : प्रखंड के दर्जनों छठ घाटों की हालत बदतर बनी हुई है. सभी घाटों पर गंदगी व कचरे का ढेर लगा है. इन छठ घाटों पर अब तक किसी के ओर से ध्यान नहीं दिया गया है.
हल्दीछपरा, नयका टोला, रामनगर, बदलटोला, महावीर टोला, छिहत्तर, रतनटोला, ब्यापुर, ब्रह्मचारी, शेरपुर, छितनावां, खासपुर, रामपुर, चौरासी, सुअरमरवां, पतीला व नगर पंचायत क्षेत्र के रामघाट, तिवारी टोला घाट, प्रिंस घाट, डुमरियां घाट, अदलचक घाट, देवी चौरा घाट सहित अन्य घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है़ वहीं, महावीर टोला, रामनगर, छिहत्तर घाट आदि खतरनाक हैं. इधर, नगर पंचायत की अध्यक्ष सुशीला देवी व उपाध्यक्ष संजय भाई ने बताया कि घाटों की साफ- सफाई में नगर पंचायत के कर्मियों को लगा दिया गया है.
फतुहा : कई गंगाघाट खतरनाक
फतुहा : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर विधायक डा रामानंद यादव ने कच्चीदरगाह से लगायत फतुहा तक दर्जनों गंगा घाटों का निरीक्षण किया, जिसमें त्रिवेणी संगम घाट पर छड़ निकला पाया गया.
कई गंगा घाटों पर गंदगी और दलदल होने के कारण विधायक ने अधिकारियों को घाटों की मरम्मती, साफ–सफाई के साथ–साथ घाटों पर प्रकाश व सुरक्षा की व्यापक प्रबंध करने के लिए कहा. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी श्यामनंदन प्रसाद ने बताया कि घाटों की मरम्मती, घाटों पर बारकेडिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था का काम शुरू हो गया है. जल्द ही घाटों पर सारी व्यवस्था पूर्ण कर ली जायेगी.
पटना सिटी : खतरनाक गंगा घाट
पटना सिटी. खतरनाक घोषित गंगा घाटों पर कैसे पड़ेगा अर्घ, प्रशासन चुनौती से निपटने में लगा है. स्थिति यह है कि छठ के लिए गंगा घाटों को श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुकूल
विकसित करने की योजना को मूर्त रूप देने का आदेश अधिकारियों ने 12 नवंबर तक दिया था, लेकिन अभी भी स्थिति ऐसी है कि कार्य आधा अधूरा पड़ा है, जबकि रविवार से चार दिनों केछठ का अनुष्ठान आरंभ हो रहा है. स्थिति यह है कि सीढ़ी घाट में सीढ़ी छोटा है, तो कहीं दलदल वाले स्थल पर बालू कीभराई कराने, बांस की चाली बनाने, अस्थायी चेंजिंग रूम व बैरिकेडिंग की व्यवस्था को दुरुस्त समेत पहुंच पथ का कार्यअधूरा है.
यह स्थिति अनुमंडल के 55 गंगा घाटों में करीब दो दर्जन गंगा घाटों की है. जहां पर कार्य अधूरे पड़े हैं, खासतौर पर देवराहा बाबा टेकारी घाट, जगरनाथ चौधरी टोला घाट, नौजर घाट, सीढ़ी घाट, केशव राय घाट समेत अन्य ऐसे गंगा घाट हैं, जहां कार्य अधूरा पड़ा है. हालांकि, चौधरी टोला घाट पर मौजूद दंडाधिकारी राम निवास राम और कमलेश कुमार मिश्रा का कहना है कि कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. सभी बचे काम शनिवार तक पूरे कर लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें