बैरिया : प्रखंड के विभिन्न जगहों मे लोहे की आठ एमएम की तार से ग्यारह हजार वोल्ट की सप्लाई जारी है. जिससे कई बार इस रूट मे छोटी-बड़ी घटनाएं घट चुकी है. फिर विद्युत विभाग इस समस्या को दरकिनार कर रही है. विभाग के कर्मी इन्फ्रा स्ट्रक्चर को सही करने के बजाये अपने पॉकेट गरम करने मे लगे हुए है.
बगही के गजरवा बाजार, सिसवा सरैया, पूजहां, मुशहर टोली आदि क्षेत्रों मे लोहे के आठ एमएम की तार के जरिये विद्युत सप्लाई की जा रही है. लोहे की तार लगने के कारण इन सभी जगहों पर कई बार तार गरम हो कर टूट चुके है, जिससे कई मवेशी भी झुलस कर मर गये है.