25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत आत्माएं कर रही बैंक से निकासी

अरेराज : जीवित किसान खेती के लिए केसीसी लोन कराने के लिए बैंक का चक्कर लगाते-लगाते परेशान है लेकिन बैंक द्वारा केसीसी लोन नहीं किया जाता. वहीं दूसरी तरफ पांच वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के केसीसी खाता का रिनिवल कर 61 हजार की निकासी की जाती है. यह मामला सेंट्रल बैंक शाखा रढिया का है. […]

अरेराज : जीवित किसान खेती के लिए केसीसी लोन कराने के लिए बैंक का चक्कर लगाते-लगाते परेशान है लेकिन बैंक द्वारा केसीसी लोन नहीं किया जाता.

वहीं दूसरी तरफ पांच वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति के केसीसी खाता का रिनिवल कर 61 हजार की निकासी की जाती है. यह मामला सेंट्रल बैंक शाखा रढिया का है. बैंक द्वारा वर्ष 2009 में सिरनी निवासी शंभु साह को 45 हजार का केसीसी लोन दिया गया जिसका खाता संख्या 2338331956 है. सबसे रोचक बात है कि खाता धारी शंभु साह की हत्या 26 दिसंबर 2012 को हो गयी,
जिसकी हत्या का कांड मलाही थाना में अंकित है. उसके बावजूद दलाल की मिली भगत से 12 दिसंबर 2014 को खाता की रिनिवल किया गया साथ ही 13 दिसंबर 2014 को 61 हजार की निकासी की गयी.
सूत्रों की माने तो बलहा निवासी कृष्णदेवी राय खाता संख्या 3175722378 की मृत्यु वर्ष 2013 में हो गयी. उसके बाद वर्ष 2014 में उनके खाता से 60 हजार की निकासी की गयी है. साथ ही रढिया निवासी सुंदरदेव तिवारी व विरेंद्र गिरि के मृत्यु के बाद खाते से राशि निकासी की बात सामने आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें